ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर वृंदावन में यूनाइटेड इंडियन अमेरिकन एसोसिएशन और बाँके बिहारी अनंत की ओर से मंदिर परिसर में कोरोनावायरस टेस्ट के लिए कैंप लगाया गया। इस कैंप में 500 से अधिक लोगों का टेस्ट किया गया और कोरोना महामारी के बारे में जानकारी भी दी गई। ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर के मुख्य सेवायत श्री अनंत बिहारी गोस्वामी जी ने बताया की हमें इस महामारी से बचने के लिए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन करना चाहिए और मंदिर परिसर में मास्क पहन कर आना चाहिए।
गोस्वामी जी समय समय पे गरीब ब्राह्मणो को भोजन और राशन की व्यवस्था भी करते रहे हैं ऐसे में वृन्दावन के बंदरों और जानवरों और पक्षिओं के प्रति भी उन्हे स्नेह और दया भावना के चलते वो यह सेवा कार्य करते हैं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करते हैं।
उनकी इस पहल ने उन्हें एक सच्चा और अच्छा मनुष्य साबित किया है जो जरूरत पड़ने पर खुद से आगे दूसरों को रखता है और समाज सेवा को ही सर्वोपरि रखता है।