कक्षा-12 के बाद अगर आप कोई ऐसा कोर्स करना चाहते हैं, जिससे तुरंत आपको अच्छी नौकरी के साथ-साथ अच्छा पैकेज भी मिले तो हम आपके लिये ऐसे ही कुछ कोर्सेस की जानकारी लेकर आये हैं। इन कोर्सेस को करने के बाद खुद सरकार नौकरी देती है और वह भी अच्छे पैकेज के साथ।
आजकल सरकार पर युवाओं को रोजगार देने का दबाव है। इसलिये सरकार भी ऐसे प्रयासों में जुटी है जिससे युवाओं में स्किल बढ़े और उन्हें नौकरी प्राप्त करने में आसानी हो। इसी उद्देश्य के साथ केन्द्र सरकार स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम चला रही है। दिल्ली सरकार भी पढ़े-लिखे नौजवानों को नौकरी पाने का अवसर दे रही है।

आसान और अच्छे पैकेज के साथ सरकारी नौकरी पाने के लिये आपको वर्ल्ड क्लास स्किल सेन्टर (WCSC) से एक वर्ष का सर्टिफिकेट कोर्स करना है। इस कोर्स का लाभ लेने वाले युवा 3.5 लाख रुपये के पैकेज वाली नौकरी कर रहे हैं। दिल्ली में सात स्थानों पर विवेक विहार, झंडेवालान, द्वारका, DPSRU कैंपस, RIT रजौरी, SSC वजीरपुर, IBBS BTC पूसा और पुष्प विहार में स्थित वर्ल्ड क्लास स्किल सेन्टर उपलब्ध हैं, जहाँ यह कोर्स किये जा सकते हैं।
इन सेंटर्स से स्पोर्ट डिजिटाइजेशन एण्ड परफॉर्मेंस मैनेजमेंट, स्पोर्ट्स फिटनेस एण्ड योगा एप्लीकेशन, डिजिटल मार्केटिंग एण्ड वेब डेवलपमेंट, कंप्यूटर सिस्टम ऑपरेटर, ब्यूटी एण्ड वैलनेस कंसल्टेंट, फूड प्रोडक्शन, हॉस्पिटालिटी ऑपरेशन, रिटेल सर्विस, फाइनांस एक्जीक्यूटिव आदि कोर्स किये जा सकते हैं। tte.delhigovt.nic.in पर इन कोर्सेस की विशेष जानकारी उपलब्ध है। इस साइट को विजिट करके आप इन कोर्सेस से जुड़ी पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके बाद प्लेसमेंट के जरिये आप अच्छे पैकेज वाली नौकरी का विकल्प चुन सकेंगे।