पिछले दिनों Business newspaper, Mint ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि Reliance Jio बहुत जल्द Jio Coin लेकर आने वाली है। रिपोर्ट में कहा गया था कि मुकेश अंबानी ने 50 Young Professionals की टीम को तैयार किया है जो Block chain technology पर काम कर रही है। इस प्रोजेक्ट की देख-रेख मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी कर रहे हैं। हालांकि कंपनी की तरफ से इसको लेकर कुछ कहा नहीं गया।
इस बीच एक खबर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया गया है कि Jio Coin ने ICO (Initial Coin Offering) 100 रुपए में जारी किया है। एक वेबसाइट पर इसकी फेक जानकारी वायरल की जा रही है। वेबसाइट पर लिखा हुआ है कि 31 जनवरी 2018 से पहले Registration करने पर आपको Jio Coin फ्री में मिलेगा। रजिस्ट्रेशन के लिए फुल नेम, Email ID और Password की मांग की जा रही है।
आपको बता देना चाहूंगा कि यह वेबसाइट पूरी तरह से फेक है। पूरी जानकारी के लिए इस वीडियो को देखें और समझें कि क्या खेल चल रहा है। यह खबर पूरी तरह से फेक है। आप इस फर्जीवाड़े का शिकार ना बनें।