रिपोर्ट : तारिणी मोदी
अहमदाबाद, 14 नवंबर, 2019 (युवाPRESS)। आज से 10 वर्ष पूर्व यानी 28 जनवरी, 2009 को जब आधार कार्ड बनाने की नींव रखी गई थी, तो किसी ने सोचा नहीं था कि वह भारत के नागरिकों की एक महत्वपूर्ण पहचान बन जाएगा। बैंक में खाता खुलवाना हो या स्कूल में बच्चों का दाखिला करवाना हो या फिर किसी संस्थान में नौकरी करनी हो, 12 अंकों का आधार नंबर आज प्रत्येक क्षेत्र में पहचान का पर्याय बन चुका है, परंतु समस्या तब उत्पन्न होती है जब कोई व्यक्ति अपने राज्य से किसी अन्य राज्य में रहने, विवाह करके या नौकरी के सिलसिले में जाता है, तब उस व्यक्ति को आधार कार्ड पर अपना पता, फोन नंबर और नाम बदलवाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। लोगों की इसी समस्या का समाधान करने के लिए केन्द्र सरकार ने अब आधार कार्ड और उससे जुड़े कई नियमों में बड़े बदलाव किए हैं, जिससे अब लोगों को अपने आधार कार्ड में किसी भी प्रकार का कोई भी संशोधन करने और बैंक में खाता खुलवाने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। यदि आप भी अपने आधार कार्ड में लंबे समय से संशोधन कराने या किसी बैंक में खाता खुलवाने का विचार कर रहे हैं, तो यह आपके लिए बिल्कुल सही समय है। कैसे ? आइए जानते हैं।
सेल्फ डेक्लेरेशन से आधार कार्ड में बदल जाएगा आपका पता

भारत सरकार द्वारा लागू किये गये नए नियम के तहत अब प्रवासी लोग भी अपने आधार कार्ड में दर्ज पते से अलग वर्तमान पते पर बैंक का अकाउंट खुलवा सकते हैं। इसके लिए उन्हें केवल वर्तमान पते के बारे में सेल्फ डेक्लरेशन देना होगा। मोदी सरकार ने आधार कार्ड में पता बदलवाने की प्रक्रिया आसान कर दी है। कानून में बदलाव कर अब सेल्फ डेक्लेरेशन फॉर्म के जरिए पता बदलवाने का विकल्प दिया गया है। अब ऐड्रेस प्रूफ के लिए निर्धारित डॉक्युमेंट्स की जगह सेल्फ डेक्लेरेशन फॉर्म भी दे सकते हैं। यानी अब रेंट अग्रीमेंट, इनकम टैक्स असेसमेंट रिसीप्ट जैसे दस्तावेज मुहैया कराने की जरूरत नहीं रहेगी। सरकार ने यह बदलाव मनी लांड्रिंग रोकथाम (Prevention of Money Laundering) PMLA नियम में संशोधन के जरिये किया गया है। दरअसल, कई सेक्टरों से लगातार यह माँग उठ रही थी कि ग्राहक को जानें (Know Your Customer) यानी KYC में दिए गए आधार कार्ड पर दर्ज पते से अलग वर्तमान पता स्वीकार किया जाना चाहिए। यही कारण है कि वित्त मंत्रालय ने यह निर्णय किया है। UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर अभी सेल्फ डेक्लेरेशन का ऑप्शन नहीं है, परंतु ऑनलाइन एड्रेस चेंज करने के लिए https://uidai.gov.in/ पर जाकर पता बदलवाया जा सकता है, जिसमें My Adhaar विकल्प में UPdate Your Aadhaar में जाकर ड्रॉप डाउन में तीसरे ऑप्शन यानी Update your address online पर क्लिक कर अपना पता बदल सकेंगे।
ऑनलाइन भी बदल सकते हैं पता

क्लिक करने के साथ ही नया पेज खुलेगा। यहाँ नीचे जाने पर Proceed to Update Address पर क्लिक करें। फिर से एक नया पेज खुलेगा। इस पेज पर सबसे पहले अपना आधार नंबर, फिर कैप्चा वेरिफिकेशन डालकर नीचे Send OTP पर क्लिक करें। अब आपके आधार रजिस्टर्ड नंबर पर एक ओटीपी आएगा। उस OTP को नीचे Enter OTP/TOTP के नीचे 6 अंकों का ओटीपी डालें और नीचे Login पर क्लिक करें। इस पेज पर अभी Update Address via Address Proof, Update Address via Secred Code का विकल्प दिया गया है। ऐड्रेस प्रूफ का विकल्प चुनने पर नए पेज में आपको नए ऐड्रेस के डीटेल्स भरने होंगे। फिर उचित दस्तावेज की तस्वीरें अपलोड करनी होंगी। दूसरा विकल्प उन लोगों के लिए है, जो किसी रिश्तेदार या परिचित का पता अपने आधार ऐड्रेस में डालना चाहते हैं। इसके लिए यूआईडीएआई की तरफ से भेजे गए कोड का प्रयोग होता है। अनुमान है कि नए नियम के तहत अब यहाँ सेल्फ डेक्लेरेशन फॉर्म के जरिए आधार ऐड्रेस चेंज का विकल्प आ जाएगा या फिर प्रूफ के लिए निर्धारित दस्तावेजों की सूची में सेल्फ डेक्लेरेशन फॉर्म जोड़ दिया जाएगा। आपके इस ऑनलाइन ऐप्लिकेशन के वेरिफिकेशन के बाद आधार कार्ड पर ऐड्रेस बदल दिया जाएगा और नया कार्ड आपके नए पते पर डाक के जरिए भेज दिया जाएगा। इसके बाद अब नई जगह पर आसानी से बैंक अकाउण्ट खुलवा सकेंगे।