Chinese app के साथ Privacy को लेकर हमेशा से बवाल होता रहा है। भारत से लेकर अमेरिका तक की खुफियां एजेंसियां समय-समय पर लोगों को Chinese apps को लेकर आगाह करती रहती हैं। कुछ दिन पहले ही Indian intelligence agencies ने भारत सरकार को 52 Chinese Mobile Apps को block करने और लोगों को इस्तेमाल ना करने को कहा था, वहीं अब सरकार ने 59 Mobile app पर बैन लगा दिया है। इस लिस्ट में पहला नाम Tiktok का है
सबसे पहले आपको बता दें कि Information Technology Act की धारा 69 ए के तहत सूचना Ministry of Technology ने इन 59 apps को Block करने का निर्णय लिया है क्योंकि ये एप भारत की संप्रभुता और अखंडता, भारत की रक्षा, राज्य की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए खतरा हैं।
इनके आधार पर और हाल में प्राप्त विश्वसनीय इनपुट से पता चलता है कि ऐसे ऐप भारत की संप्रभुता और अखंडता के लिए खतरा पैदा करते हैं। इसलिए भारत सरकार ने मोबाइल और गैर-मोबाइल इंटरनेट सक्षम उपकरणों में उपयोग किए गए कुछ ऐप के उपयोग पर रोक लगाने का निर्णय लिया है। ये ऐप संलग्न परिशिष्ट में दिए गए हैं।
यह कदम करोड़ों भारतीय मोबाइल और इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के हितों की रक्षा करेगा। यह निर्णय भारतीय साइबरस्पेस की सुरक्षा एवं संप्रभुता सुनिश्चित करने के लिए एक लक्षित कदम है।
Ministry of Information Technology को विभिन्न स्रोतों से इन एप्स को लेकर कई शिकायतें मिली हैं, जिनमें कई Mobile app के दुरुपयोग की बाते हैं। ये एप Iphone और Android दोनों यूजर्स का डाटा चोरी कर रहे हैं। इन सभी Apps का Server भारत के बाहर है।
|
|