हमारे देश में 1 अप्रेल से GST का E-way बिल शुरू हो जायेगा। GST काऊंसिल (GST Council) की 26 बैठक में लिया गया यह फैसला। शुरूआत में इंट्रा स्टेट ई-वे बिल तीन राज्यों में लागू किया जायेगा और बाद में अन्य। काउंसिल ने रिवर्स चार्ज को 1 जुलाई के लिए रोक दिया गया है। इसके साथ ही GST Council ने एक्सपोर्टर्स जो छूट मिल रही थी उसको 6 महीने के लिए आगे कर दिया है। कुछ सूत्रों से यह भी ज्ञात हुआ है कि रिटर्न फाइलिंग के वर्तमान सिस्टम को अगले 3 महीने के लिए जैसे है वैसे ही रखा जायेगा। इस जानकारी को फाइनेंस मिनिस्टर अरुण जेटली ने GST काऊंसिल की बैठक खत्म होने पर कहा।
GSTR-3B भरने की लास्ट डेट
फाइनेंस मिनिस्टर अरुण जेटली ने GST Council की बैठक में कहा कि GSTR-3B और GSTR-1 भरने की वर्तमान सिस्टम 3 महीने के लिए बढ़ाया जा रहा है। बता दें कि पहले यह सिस्टम मार्च 2018 में शुरू होने वाली थी जो अब जून में लागू हो सकती है। इस बीच के समय में हमारे मंत्रियों का एक समूह इसे लागू करने के समय पर विचार करेंगे ताकि व्यापारियों और उद्योग जगत को किसी परेशानी से न गुजरना पड़े।