स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्द्धन ने आज बताया कि कोविड-19 के खिलाफ लडाई अब निर्णायक दौर में है तथा कोरोना वायरस के लिए टीका तैयार करने में मानव पर परीक्षण शुरू हो गया है। एक ट्वीट में डॉक्टर हर्षवर्द्धन ने कहा कि पिछले कई महीनों से इसके टीके के विकास पर काम चल रहा है और नतीजे सकारात्मक मिल रहे हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि भारत शीघ्र ही इस महामारी से पूरी तरह निपटने में सफल होगा। उन्होंने कहा कि टीके के प्रारंभिक परीक्षण के दौरान कोई दुष्प्रभाव नहीं दिखा। उन्होंने कहा कि परीक्षण 14 संस्थानों में चल रहे हैं तथा भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के वैज्ञानिक हर आंकडे पर पैनी निगाह बनाए हुए हैं।
Article Categories:
News