केन्द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज सुबह गुजरात के बनासकांठा जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित नादाबेट पर सीमा दर्शन परियोजना का उद्घाटन किया। इस अवसर पर श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में बहुउद्देशीय पर्यटन परियोजना पूरी की गई है। उन्होंने कहा कि हमारा देश विश्व में नई ऊंचाइयां छू रहा है क्योंकि सीमा सुरक्षा बल के जवान हमारी सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं।
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, राज्य के पर्यटन मंत्री पुनेश मोदी, सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।
सीमा दर्शन परियोजना शुरू करने का उद्देश्य लोगों को ऐसा अवसर प्रदान करना है जिससे वह जान सकें कि सीमाओं पर सीमा सुरक्षा बल के कार्मिकों का जीवन और कार्य किस प्रकार का होता है। सीमा दर्शन परियोजना के तहत एक करोड़ पचीस लाख रुपये की लागत से सभी प्रकार की पर्यटक सुविधाएं और अन्य विशेष आकर्षण विकसित किए गए हैं।