भारतीय रेल ने Covid महामारी के बाद इस्तेमाल में लाए जाने वाले विशेष किस्म के रेल डिब्बे बनाए हैं। इन डिब्बों में बिना हाथ लगाए चलाने वाले उपकरण, तांबे की परत वाले हैंडरेल और लैचेस, Plasma Air Purification और Titanium Dioxide की परत लगे उपकरण लगाए हैं। यह व्यवस्था यात्रियों को Covid के संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए की गई है।
रेल मंत्रालय ने कहा है कि यह विशेष रेल डिब्बे कपूरथला स्थित रेल कोच फैक्ट्री में डिजाइन किए गए हैं। इनमें पैर से चलाए जा सकने वाले नल और Soap dispenser, शौचालय के पैर से खोले जा सकने वाले दरवाजे, पैर से चलाए जा सकने वाले प्लशवॉल्ल और पैर से चलाए सकने वाले नल लगे Washbasin शामिल हैं। मंत्रालय के अनुसार रेलवे ने कोविड संक्रमण से बचाव के लिए कई कदम उठाए हैं। इन रेल डिब्बों के AC duct में प्लाज्मा एयर वाले उपकरण लगाने की व्यवस्था की गई है। इससे वातानुकूलित डिब्बों के भीतर की हवा और सतह को संक्रमण मुक्त रखा जा सकेगा।