मुंबईः आज शेयर बाजार नर्मी के साथ अपनी शुरुआत की। आज की शुरुआती कारोबार (Indian Stock Market) में प्रमुख सूचकांक के अंतरगत सेंसेक्स सुबह 10.29 बजे 116.95 अंकों की कमजोरी के साथ 33,739.83 पर तथा निफ्टी लगभग इसी समय 36.65 अंकों की नर्मी के साथ 10,390.20 पर कारोबार प्रारंभ किया।
इसी प्रकार आज बम्बई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 123.23 अंकों की नर्मी के साथ 33733.55 पर कारोबार प्रारंभ किया, तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 33.8 अंकों की नर्मी के साथ 10,393.05 पर कारोबार प्रारंभ किया।
हांलांकि बंबई शेयर बाजार (Indian Stock Market) का सेंसेक्स पिछले सत्र में प्राप्त किए गए शुरुआती बढ़त को बरकरार नहीं रख पाया और अंत में 61.16 अंक की नर्मी के साथ 33,856.78 अंक पर बंद हुआ, तथा नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 5.45 अंक यानी 0.05 फिसद की मामूली बढ़त के साथ 10,426.85 अंक पर बंद हुआ था।
बहरहाल आज के कारोबार के अंतिम घंटे में अधारण बैंकों और रोजमर्रा के उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली से सेंसेक्स में नर्मी अई। जबकि एशियाई बाजारों में मिला-जुला दिशा देखने को मिला। बताया जा रहा है कि निवेशकों को अमेरिका में महंगाई दर के आंकड़ों के आने का इंतजार है क्योंकि उससे फेडरल रिजर्व की नीतिगत दर में वृद्धि की गति के बारे में कुछ अधिक स्पष्ट अनुमान लगया जा सकेगा।