नई दिल्लीः आज देश के शेयर बाजार (Share Market) सुबह सेंसेक्स 128.72 अंक की मजबूति के साथ 34,426.19 पर खुला तथा निफटी भी 42.95 अंक के मजबूति के साथ 10,588.45 पर खुला।
हालांकि कि बम्बई स्टॉक एक्सचेंज बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 113.77 अंकों की बढत लेंकर 34,411.24 पर खुला तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एनएसई का 50 शेयर पर आधारित संवेदी सूचकांक निफटी 50.7 अंकों की बढत लेकर 10,596.20 पर खुला।
आज पंजाब नेशनल बैंक में घोटाले की वजह से बहुत सारे बैंको के शेयर्स (Share Market) पर इसका सीधा असर पड़ा है। पीएनबी के शेयर्स 2.5 % गिर चुका है जिसकी वजह से निवेशकों पर भारी दबाव है। ठीक इसके विपरीत टीसीएल, हिंडालकों तथा एचसीएल टेक के शेयर्स में तेजी देखने को मिल रही है।
Article Categories:
News