इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का बाजार फिर से सजने को तैयार है, जिसके तहत आज IPL Auction 2018 का आयोजन किया गया। इस ऑक्शन में एक बार फिर से कई चौंकाने वाले फैंसले देखने को मिले। कई बड़े खिलाड़ियों जहां अभी तक बिक नहीं सके हैं, वहीं कई युवा खिलाड़ियों को टीमों ने बेहद ऊंचे दामों पर खरीदा।
Ben Stokes अभी तक सबसे महंगे
इंग्लैंड के दमदार हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स एक बार फिर से मोटी रकम झटकने में कामयाब रहे। बता दें कि पिछले सीजन में बेन स्टोक्स को राजस्थान रॉयल्स ने 14 करोड़ की भारी भरकम रकम में खरीदा था। वहीं इस बार भी टीमों ने बेन स्टोक्स पर दांव लगाया, जिसका नतीजा रहा कि बेन स्टोक्स एक बार फिर सबसे महंगे रहे। बेन स्टोक्स को एक बार फिर राजस्थान रॉयल्स ने 12.50 करोड़ में अपने साथ जोड़ा है।
सबसे महंगे बिके खिलाड़ी
बेन स्टोक्स – राजस्थान रॉयल्स – 12,50,00,000
मनीष पांडे – सनराइजर्स हैदराबाद – 11,00,00,000
केएल राहुल – किंग्स इलेवन पंजाब – 11,00,00,000
क्रिस लिन – कोलकाता नाइटराईडर्स – 9,60,00,000
मिचेल स्टार्क – कोलकाता नाइटराईडर्स – 9,40,00,000
ग्लेन मैक्सवेल – दिल्ली डेयरडेविल्स – 9,00,00,000
आर. अश्विन – किंग्स इलेवन पंजाब – 7,60,00,000
ड्वेन ब्रावो – चेन्नई सुपर किंग्स – 6,40,00,000
इन दिग्गजों को नहीं मिला खरीददार
IPL Auction 2018 में अभी तक जो सबसे चौंकाने वाली बात हुई है कि तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल को अभी तक किसी भी टीम ने नहीं खरीदा है। बता दें कि अभी तक रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की तरफ से खेलने वाले क्रिस गेल ने आईपीएल में कई यादगार पारियां खेली हैं, ऐसे में उनका अभी तक नहीं बिकना काफी चौंकाने वाली बात है। क्रिस गेल के अलावा हाशिम अमला, मार्टिन गुप्टिल, मुरली विजय, जो रूट को भी अभी तक कोई खरीददार नहीं मिला है। फिलहाल चौथे राउंड की बोली प्रक्रिया खत्म हो गई है।
578 खिलाड़ियों की लगी बोली
इस Auction में कुल 578 खिलाड़ियों की बोली लगायी जा रही है। जिसमें से 244 खिलाड़ी कैप्ड हैं, वहीं 332 खिलाड़ी अनकैप्ड हैं।
किन खिलाड़ियों को फ्रैंचाइजी ने रिटेन किया ?
चेन्नई सुपर किंग्स – एमएस धोनी, सुरेश रैना, रविंद्र जडेजा
मुंबई इंडियंस – रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह
रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलौर – विराट कोहली, एबी डिविलयर्स, सरफराज खान
कोलकाता नाइटराइडर्स – सुनील नारायण, आंद्रे रसेल
दिल्ली डेयरडेविल्स – ऋषभ पंत, क्रिस मोरिस, श्रेयस अय्यर
किंग्स इलेवन पंजाब– अक्षर पटेल
सनराईजर्स हैदराबाद – डेविड वॉर्नर, भुनवेश्वर कुमार
राजस्थान रॉयल्स – स्टीवन स्मिथ