युवाप्रेस, शिक्षा न्यूज : सीबीएसई ने इंजीनियरिग संस्थानों में Admission के लिए आयोजित होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मेन का result (JEE Main 2018) घोषित कर दिया है।
JEE Main 2018 की परीक्षा में Andra Pradesh के भोजी सूरज कृष्णा ने अखिल भारतीय स्तर पर 360 में से 350 अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान पा लिया है और Andra Pradesh के ही केवीआर हेमंत 350 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे और Rajasthan के पार्थ लूटरिया भी 350 अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इस साल 113 शहरों में 258 परीक्षा केंद्रों पर JEE मेन परीक्षा को पुरा कराया था। दो चरणों में तीन दिन मेन परीक्षा आयोजित हुई थी। परीक्षा का पहला चरणआठ अप्रैल को JEE मेन ऑफलाइन आयोजित की गई थी। वहीं दूसरा चरण 15 व 16 अप्रैल को JEE मेन ऑनलाइन आयोजित हुई थी।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षाओं के लिए कुल 11,35084 उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया था। जिसमें से तकरीबन 800000 पुरुष तो 300000 लाख से अधिक महिला उम्मीदवारों व दो ट्रांसजेंडर शामिल हुए थे।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा का परिणाम (JEE Main 2018) सोमवार को घोषित हुई जिनमें से 231024 उम्मीदवारों का चयन 20 मई को आयोजित होने वाली JEE एडवांस के लिए किया गया है।
बता दें कि JEE Main का ऑफलाइन एग्जाम 8 अप्रैल कराया गया था, जबकि ऑनलाइन एग्जाम 15 अप्रैल कराया गया। इस बार JEE मेन के Cutoff में इस बार गिरावट देखी गई हैं। पिछले साल की तुलना में इस बार Cutoff में सात अंकों की गिरावट हुई और इसके साथ 74 अंक दर्ज की गई। JEE मेन की पिछले साल सामान्य वर्ग के लिए Cutoff 81 फिसदी थी, जो इस साल 74 फिसदी हो गई है। वहीं ओबीसी वर्ग का Cutoff जो पिछले साल 49 फिसदी था वो इस साल 45 फिसदी दर्ज की गई है। एससी व एसटी का Cutoff क्रमशः पिछले साल 32 व 27 फिसदी था जो इस साल क्रमशः 29 व 24 फिसदी दर्ज की गई है।
JEE Main 2018 में टॉपर्स की सूची –
भोजी सूरज कृष्णा – Andra Pradesh – 350
केवीआर हेमंत – Andra Pradesh -350
पार्थ लटूरिया – Rajasthan – 350
प्रणव गोयल – Haryana – 350
गट्टू मैत्रया- Telangana – 350
पवन गोयल – Rajasthan – 350
भास्कर अरुण गुप्ता – Rajasthan – 345
दकरपू भरत – Andra Pradesh – 345
सिमरप्रीत सिंह सलुजा – Delhi – 345
गौसुला विनायक – Telangana – 341
नवनील सिंगल – Rajasthan – 340
आयुष गर्ग – Haryana – 340
लय जैन – Rajasthan – 340
जतोथ शिवा तरुण – Telangana – 340
पिन्नामरेड्डी – Andra Pradesh – 340
करण अग्रवाल – Rajasthan – 340
अतुल्य कुमार वर्मा – Bihar – 338
अनिरूद्ध पणिग्रही – Delhi – 337
यश गुप्ता – Rajasthan – 336
अनुभव सैक्या – Rajasthan – 336
कृष्णा रामलिंगम – Tamil Nadu – 335
राहुल कुमार तिवारी – Jharkhand – 335
JEE Main 2018 का परीक्षा परिणाम घोषित होते ही देश में इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए उम्मीदवारों का इंतजार भी खत्म हो गया। JEE Main 2018 परीक्षा सीबीएसई के द्वारा आयोजित की जाती है। परीक्षा परिणाम को देखने के लिए आप सीबीएसई आधिकारिक पोर्टल का उपयोग करें।
JEE Main 2018 के परीक्षा परिणाम देखने के लिए यहां क्लिक करें – jeemain.nic.in