कॉमेडी किंग Kapil Sharma के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। दरअसल कपिल शर्मा जल्द ही छोटे पर्दे पर एंट्री करने वाले हैं। खबरों के अनुसार, कपिल शर्मा इस साल मार्च तक छोटे पर्दे पर दस्तक दे देंगे। जल्द ही कपिल शर्मा का टीजर (Teaser) पर्दे पर रिलीज होने वाला है, जिसमें कपिल अपने शो की जानकारी देंगे।
मार्च तक होगी Kapil Sharma की वापसी
सूत्रों के अनुसार, Kapil Sharma सोनी चैनल (Sony channel) से ही छोटे पर्दे पर वापसी करेंगे। हालांकि दुख की बात ये है कि एक वक्त उनके दोस्त और साथी कलाकार रहे सुनील ग्रोवर इस शो में भी नहीं दिखाई देंगे। उल्लेखनीय है कि दोनों के बीच झगड़े के बाद Sunil Grover समेत कई अन्य कलाकारों ने कपिल शर्मा का शो छोड़ दिया था।
इसके बाद कपिल की तबीयत भी खराब हो गई। जिसके बाद चैनल वालों ने कपिल से बात करके उन्हें कुछ दिन का ब्रेक दे दिया, ताकि वह थोड़ा आराम कर सकें। अब खबर है कि कपिल पर्दे पर वापसी के लिए तैयार हैं।
हालांकि Kapil Sharma के नए शो का फॉर्मेट तो अभी तक पता नहीं चल सका है, लेकिन माना जा रहा है कि यकीनन उसमें कॉमेडी का तड़का होगा। बहरहाल Kapil Sharma के फैंस के लिए यह खबर वाकई खुश करने वाली है।