America में New York के Times Square में 5 अगस्त को भगवान राम की छवि और अयोध्या में बनने वाले भव्य राम मंदिर के Design की थ्री–डी इमेज, विशालकाय बोर्ड पर दिखाई जाएंगी। अयोध्या में इस दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी श्रीराम मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन करेंगे। आयोजकों ने इसे अपनी तरह का अनूठा और ऐतिहासिक आयोजन बताया है।
American-India Public Affairs Committee के अध्यक्ष और जाने–माने नेता जगदीश साहनी ने बताया कि न्यूयॉर्क में इस ऐतिहासिक आयोजन के लिए इंतजाम किए जा रहे हैं। यह कार्यक्रम सुबह आठ बजे से रात 10 बजे तक चलेगा। इसमें दिखाए गए चित्रों में हिन्दी और अंग्रेजी में जय श्रीराम लिखा होगा। मंदिर के डिजायन की थ्री–डी इमेज भगवान राम के चित्र और भूमि पूजन के समय रखी जाने वाली शिला के चित्र भी दिखाए जाएंगे।
जगदीश सेवानी ने कहा कि भारतीय समिति के लोग भी 5 अगस्त को Times Square पर मौजूद रहेंगे और इस खुशी के मौके पर मिठाइयां बांटेंगे। उन्होंने कहा, यह कोई ऐसा ईवेंट नहीं है, जो किसी की जिंदगी में या फिर दशकों में आता हो। बल्कि ये एक ऐसा ईवेंट है जो मानव जाति के जीवन में एक बार आता है। हमें इसे एक शानदार उत्सव मनाना था और ‘राम जन्म भूमि शिलान्यास‘ के उपलक्ष्य में प्रतिष्ठित Times Square से बेहतर जगह और क्या हो सकती है।