लोकसभा चुनाव 2019 के चुनाव प्रचार अभियान चरम पर है और 23 मई को अपनी या अपने सहयोगियों की सरकार बनवाने के लिए हर राजनीतिक दल एड़ी-चोटी का ज़ोर लगा रहा है।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी इसी अभियान में जुटे हुए हैं, परंतु उन्हें फिर एक बार वही स्थिति का सामना करना पड़ा, जिसका वह पहले भी कई बार सामना कर चुके हैं।
दरअसल राहुल गांधी महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार के दौरान पुणे पहुँचे। वे वहाँ मौजूद विद्यार्थियों से बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान विद्यार्थियों ने मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए।
राहुल हो गए ख़ामोश
छात्रों की नारेबाजी देखते हुए राहुल गांधी कुछ सेकेंड के लिए तो ख़ामोश हो गए, परंतु बाद में बात को संभालते हुए राहुल ने कहा, ‘मैं भी नरेन्द्र मोदी को मानता हूँ और उनसे प्यार करता हूँ।’ राहुल के शब्द सुनते ही वहाँ मौजूद लोगों ने और नारेबाजी और तेज कर दी।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
राहुल की सभा में मोदी-मोदी के नारे लगने के बाद इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर किया है।
आप भी देखिए यह VIDEO :