नई दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अम्बानी द्वारा रिलायंस जिओ के सिम जारी करने के बाद अब जल्द ही बैंकिंग बिज़नस में जिओ पेमेंट बैंक (Jio Payment Bank) के जरिए प्रवेश करने वाले है| सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) में रिलायंस और सार्वजनिक क्षेत्र (public area) का 70-30 का संयुक्त वेंचर (Joint Venture) है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा मिली जानकारी के मुत्ताबिक 4 अप्रैल 2018 यानी की आज से रिलायंस जिओ ने अपनी जिओ पेमेंट बैंक की शुरुआत आज से कर ली गयी है| पिछले साल जिओ ने पेमेंट बैंक में लेनदेन (transaction) ऑपरेट करने के लिए फॉर जी (4g) phone लांच किया था, जो की भारत देश में सबसे अधिक ख़रीदा गया था| जिओ के इस 4g फ़ोन के द्वारा यूपीआई आधारित पेमेंट्स और अन्य बैंकिंग लेनदेन (transaction) के लिए इसे लिंक करवाने की जरूरत है| भारती एयरटेल नवंबर 2016 में पेमेंट्स बैंक लॉन्च करने वाली पहली कंपनी थी| जिसके तुरंत बाद विजय शेखर शर्मा की पेटीएम (Paytm), आदित्य बिरला ग्रुप और फिनो सहित कंपनियों ने अपने पेमेंट बैंकिंग ऑपरेशन्स शुरू किये है, इसके अलावा इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की भी सेवा जारी की गयी है।
जानिए जिओ पेमेंट बैंक (Jio Payment Bank) के फायदे –
1.1 लाख रूपए तक की राशि जमा की जायगी और साथ ही सेविंग अकाउंट पर इंटरेस्ट का भुगतान भी किया जा सकता है| हालाँकि लोन का कोई ऑफर नही दिया गया है|
2.जिओ पेमेंट बैंक द्वारा डेबिट (Debit) और एटीएम (ATM) कार्ड भी जारी किये जा सकते है और यह किसी भी अन्य बैंक की एटीएम मशीन में यूज आ सकते है|
3.जिओ पेमेंट बैंक में पैसा केवल phone द्वारा ही भेजा जायगा और पैसा भेजने पर दुसरे बैंकों के मुताबिक जिओ पेमेंट बैंक में कम पैसा चार्ज किया जायगा|
4.जिओ पेमेंट बैंक के द्वारा चैकलैस ट्रांजेक्शन भी किया जायगा और इसके अलावा बिल भी पे किया जा सकता है और साथ ही कैशलेस (cashless) सामान भी ख़रीदा जा सकता है|