प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर संस्कृति मंत्रालय कल से 12 जुलाई तक संकल्प पर्व मनाएगा। इसके तहत व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण अभियान चलाया जाएगा। केन्द्रीय संस्कृति मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि संकल्प पर्व के दौरान लोंगों से प्रधानमंत्री द्वारा बताए गए पांच वृक्षों- बरगद, आंवला, पीपल, अशोक और बेल के पौधे लगाकर देश के औषधीय पौधों को महत्व देने की परम्परा को आगे बढ़ाने का अनुरोध किया गया है। उन्होंने कहा कि यदि किसी वजह से इन वृक्षों के पौधे उपलब्ध न हों तो लोग अपनी पसंद के पौधे भी लगा सकते हैं।
प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि सभी संगठनों से यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि उनका प्रत्येक कर्मचारी कम से कम एक पौधा लगाए और सालभर उनकी देखभाल करे। केन्द्रीय मंत्री ने संकल्प पर्व में हिस्सा लेने वालों से पौधारोपण करते हुए अपना फोटो हैश – टैग संकल्प पर्व पर संस्कृति मंत्रालय के साथ साझा करने को कहा है।