नई दिल्लीः केरल में स्थित कोचिन शिपयार्ड लिमिटेड (Cochin Shipyard Limited) के परिसर में मरम्मत करते समय ओएनजीसी (ONGC) के जहाज में आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 15 लोग जख्मी हो गए है। यह घटना आज सुबह कोचीन शिपयार्ड में हुआ है।
सीएसएल (CSL) के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना स्थल के अंदर फंसे 11 लोगों को बचा लिया गया है। उन्होने ने कहा कि शहर के विभिन्न अस्पतालों में घायलों के इलाज के लिए ले जाया गया है फिल्हाल उसमें फंसे दो लोगों को बचाने की कोशिश जारी है। बताया जा रहा की ONGC के जहाज को रिपेयरिंग के लिए लाया गया था उसी वक्त जहाज में आग लग गई।
जख्मी लोगों को वहीं के अस्पतालों में भरती किया गया है जबकि जहाज के अंदर फंसे दो लोगों को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है मगर धूएं को लेकर काफी परेशानी का सामना करना पर रहा है। बताया जा रहा है कि घटना की जानकारी मिलने के बाद कई फायार की गाड़ी (Fire Brigade) वहां मौके पर पहुंची और अपना कार्य आरंभ कर दिया।
यह भी पता चला है कि सागर भूषण नाम का यह जहाज लगभाग 46 साल पुराना है। इसको एक महिने पहले ही मरम्मत के लिए लाया गया था। जिस वक्त जहाज में आग लगी उस समय लगभग 20 वर्कर काम कर रहे थे। सुत्रों से यह भी ज्ञात हुआ है कि ब्लास्ट वाटर जहाज के वाटर टैंक (Water tank) में हुआ था।
केंद्रीय परिवहन मंत्री (Central Transport Minister) नितिन गडकरी ने हादसे में मारे गये व्यक्तियों के प्रति शोक जताया। उन्होने इस घटना को लेकर कोचीन शिपयार्ड के मैनेजिंग डायरेक्टर से बात की। इसके साथ ही सभी मेडिकल सुविधाएं मुहैया कराने का निर्देश भी दिया। इसके अलावा घटना का एजेंसी से जांच कराने का आदेश दिया।