प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 38वीं प्रगति बैठक की अध्यक्षता की। प्रगति, सक्रिय प्रशासन और समय पर कार्यान्वयन के लिए ICT आधारित Multi-Modal Platform है। इस Platform में केंद्र और राज्य सरकारों को शामिल किया गया है।
बैठक में आठ योजनाओं की समीक्षा की गई। इनमें से चार परियोजनाएं रेल मंत्रालय की, दो विद्युत मंत्रालय की और एक-एक क्रमशःसड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय तथा नागरिक उड्डयन मंत्रालय की थीं। लगभग 50,000करोड़ रुपये की कुल लागत वाली ये परियोजनाएं सात राज्यों – Odisha, Andhra Pradesh, Bihar, Jharkhand, Madhya Pradesh, Maharashtra and Haryana. से संबंधित हैं।
पिछली 37 प्रगति बैठकों में,लगभग 14.39 लाख करोड़ रुपये की कुल लागत वाली 297 परियोजनाओं की समीक्षा की गई थी।
Article Tags:
Prime Minister Narendra ModiArticle Categories:
News