राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद आज राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2021 प्रदान करेंगे। मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार 12 खिलाड़ियों को दिया जाएगा।
पैंतीस खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इनमें पैरा टेबिल टेनिस खिलाड़ी भाविना पटेल, पैरा तीरंदाज हरविंदर सिंह, एथलीट अरपिंदर सिंह, तलवारबाजी के लिए भवानी देवी, क्रिकेटर शिखर धवन, टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना, निशानेबाज अभिषेक वर्मा, मल्लखंभ खिलाड़ी हिमानी उत्तम परब और मुक्केबाज सिमरनजीत कौर शामिल हैं। बीरेंद्र लाकड़ा, रूपिंदर पाल सिंह, अमित रोहिदास, वंदना कटारिया और मोनिका सहित अठारह हॉकी खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार दिया जाएगा। एथलेटिक्स कोच टीपी ओशेप और राधाकृष्णन नायर पी, क्रिकेट कोच सरकार तलवार, हॉकी कोच सरपाल सिंह और प्रीतम सिवाच, कबड्डी कोच आशान कुमार, स्विमिंग कोच तपन कुमार पाणिग्राही, बॉक्सिंग कोच संध्या गुरुंग, पैरा शूटिंग कोच जय प्रकाश नौटियाल और टेबल टेनिस कोच सुब्रमण्यम रमन द्रोणाचार्य पुरस्कार प्राप्त करेंगे। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड और मानव रचना एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन को खेल प्रोत्साहन और विकास के लिए राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार मिलेगा।