प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास का मंत्र भगवान विट्ठल के उपदेशों से प्रेरित है और भगवान विट्ठल ने उन्हें अन्य भक्तों से जोड़ा है।
प्रधानमंत्री ने यह बात आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से महाराष्ट्र के पंढरपुर में श्री संत ज्ञानेश्वर महाराज पालखी मार्ग-राष्ट्रीय राजमार्ग 965 के पांच खंडों तथा श्री संत तुकाराम पालखी मार्ग-राष्ट्रीय राजमार्ग 965 जी के तीन खंडों को चार लेन का बनाने की आधारशिला रखने के बाद कही। इन सड़क परियोजनाओं का उद्देश्य श्रद्धालुओं के लिए पंढरपुर तक की यात्रा सुगम बनाना है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आदि शंकराचार्य के अनुसार भगवान विट्ठल प्रसन्नता के प्रतीक हैं और पंढरपुर आनंद की भूमि है।
Article Categories:
News