Petrol-diesel और kitchen gas के बढ़ते दाम के बीच पंजाब में Diwali से पहले लोगों के लिए अच्छी खबर है. Punjab Cabinet ने Domestic consumers के लिए बिजली दरों में 3 रुपये per unit की कटौती करने का फैसला किया है जो कि आज से लागू हो गया है.
राज्य में Assembly elections से कुछ महीने पहले लिये गये इस फैसले से राजकोष पर प्रतिवर्ष 3,316 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा. पंजाब के Chief Minister Charanjit Singh Channi ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद यह घोषणा की. Chief Minister Charanjit Singh Channi ने कहा, ‘हम Domestic consumers के लिए बिजली दरों में तीन रुपये प्रति यूनिट की कमी कर रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक अभी 100 वाट तक के लिए बिजली के रेट 1.19 रुपये प्रति यूनिट हैं. लेकिन नए रेट के मुताबिक 100 से 300 यूनिट तक 4 Rs per unit की दर से चार्ज होगा, जो पहले 7 Rs per unit था. इसके अलावा 300 यूनिट से ज्यादा होने पर 5 Rs per unit की दर से चार्ज होगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब के लोगों के लिए यह दिवाली का एक बड़ा गिफ्ट है. उन्होंने कहा कि यह फैसला तुरंत प्रभाव से लागू होगा