रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार सुबह जम्मू–कश्मीर और लद्दाख के दो दिन के दौरे पर रवाना हो गये। राजनाथ सिंह के साथ Chief of Defense Staff (CDS) General Bipin Rawat और सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे भी गये हैं। रक्षा मंत्री लद्दाख और शनिवार को जम्मू–कश्मीर का दौरा करेंगे।
गलवान घाटी में 15-16 जून को भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच संघर्ष के बाद स्थिति बहुत तनावपूर्ण बनी हुई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद रक्षा मंत्री पूर्वी लद्दाख में सैन्य तैयारियों का जायजा लेने के साथ ही जवानों से मिलकर उनका हौसला बढ़ाएंगे। रक्षा मंत्री पूर्वी लद्दाख में एलएसी के अग्रिम मोर्चों का दौरा कर वहां चल रही ऑपरेशनल तैयारियों का जायजा लेंगे। साथ ही सैन्य कमांडरों के साथ तैयारियों की समीक्षा करेंगे।
भारत–चीन में उत्पन्न तनाव को कम करने की पहल के बीच सैन्य कमांडरों की ओर से उन्हें पीएलए की ओर से पीछे हटने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी जाएगी।
इस दौरान 14 कोर फायर एंड फ्यूरी के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह की ओर से भारत–चीन के बीच सैन्य कमांडर स्तर की हुई बातचीत का ब्योरा भी दिया जाएगा। लेह में वे करीब पांच घंटे बिताएंगे। इसके बाद श्रीनगर के लिए रवाना हो जाएंगे।
इस सबके बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चार जुलाई को लद्दाख का औचक दौरा किया था।