पटना: बिहार में चल रहे चारा घोटाला (Fodder Scam Case) के मामले का फैसला 15 मार्च को सुनाया जाएगा। आज बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव समेत अन्य आरोपी बिरसा मुंडा केन्द्रीय कारागार से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से सीबीआई की विशेष कोर्ट में पेश हुए। आरोपियों की पेशी के पश्चात कानूनी बिंदु पर सुनवाई हुई जिसके बाद अदालत ने 15 मार्च को फैसले की तिथि निर्धारित किए हैं।
हालांकि दुमका कोषागार से 3.76 करोड़ रुपये गैरकानूनी तरीके से निकाले गए थे। इस पैसे की निकासी दिसंबर 1995 से जनवरी 1996 के बीच हुई थी। 11 अप्रैल 1996 को 48 आरोपियों के खिलाफ सीबीआई ने प्राथमिकी दर्ज की थी।
जिसके बाद 11 मई 2000 को अदालत में पहली चार्जशीट दायर की गई थी। दूसरी चार्जशीट में सीबीआई ने एक नए आरोपी का खुलासा किया था। फिलहाल 31 आरोपी अदालत में ट्रायल फेस कर रहे थे। इस मामले के ट्रायल के दौरान 14 आरोपियों की मौत हो चुकी है।
Fodder Scam Case में 15 मार्च को आएगा फैसलाः
>> लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री
>> डॉ. जगन्नाथ मिश्रा, पूर्व मुख्यमंत्री
>> ध्रुव भगत, तत्कालीन अध्यक्ष, लोक लेखा समिति
>> डॉ. आरके राणा, पूर्व सांसद
>> जगदीश शर्मा, तत्कालीन अध्यक्ष लोक लेखा समिति
>> विद्यासागर निषाद, पूर्व मंत्री
>> अधीप चंद्र चैधरी, कमिश्नर आइटी
>> अरूण कुमार सिंह, पार्टनर विश्वकर्मा एजेंसी
>> अजित कुमार शर्मा, प्रोपराइटर लिटिल ओक
>> विमल कांत दास, वेटनरी ऑफिसर
>> बेक जूलियस, सचिव
>> बेनू झा, प्रोपराइटर लक्ष्मी इंटरप्राइजेट
>> गोपी नाथ दास, प्रोपराइटर, राधा फार्मेसी
>> केके प्रसाद, वेटनरी ऑफिसर
>> लाल मोहन प्रसाद, प्रोपराइटर आरके एजेंसी
>> मनोरंजन प्रसाद, वेटनरी ऑफिसर
>> एमसी सुवर्णों, डिविजनल कमिश्नर
>> महेश प्रसाद, सचिव
>> एमएस बेदी, प्रोपराइटर सेमेक्स क्रायोजेनिक्स
>> नरेश प्रसाद, प्रोपराइटर वायपर कुटीर
>> नंद किशोर प्रसाद, वेटनरीऑफिसर
>> ओपी दिवाकर, क्षेत्रीय निदेशक
>> पंकज मोहन भुई, एकाउंटेंट
>> पितांबर झा, वेटनरी ऑफिसर
>> पीसी सिंह, सचिव
>> रघुनाथ प्रसाद, वेटनरी ऑफिसर
>> राधा मोहन मंडल, वेटनरी ऑफिसर
>> राजकुमार शर्मा, ट्रांसपोर्टर
>> आरके बगेरिया, ट्रांसपोर्टर
>> एसके दास, असिस्टेंट
ये हैं दो सरकारी गवाहः
>> रामेश्वर चैधरी, हेड असिस्टेंट
>> डॉ. सईद, वेटनरी ऑफिसर
इन आरोपियों को हो चुका निधनः
>> बीबी प्रसाद, बजट ऑफिसर
>> भोला राम तुफानी, पूर्व मंत्री
>> सीडीपी वर्मा, पूर्व मंत्री
>> चंद्रदेव प्रसाद, ट्रेजरी ऑफिसर
>> कालिका प्रसाद सिन्हा, एकाउंटेंट
>> के अरुमुघम, तत्कालीन सचिव
>> महेंद्र प्रसाद, प्रोपराइटर मेसर्स बीआर फार्मा
>> प्रमोद कुमार जायसवाल, प्रोपराइटर मेसर्स भगत एंड कंपनी
>> आरके दास, प्रशासनिक पदाधिकारी
>> राजेंद्र सिंह, वेटनरी ऑफिसर
>> रामराज राम, तत्कालीन निदेशक
>> एसएन सिंह, वेटनरी ऑफिसर
>> एसबी सिन्हा, संयुक्त निदेशक
>> सरस्वती चंद्रा, प्रोपराइटर एस आर इंटरप्राइजेज
>> वसीमुद्दीन, वेटनरी ऑफिसर>> ब्रजभूषण प्रसाद