Reserve Bank of India के Governor Shaktikanta Das ने कहा है कि बैंक की मौद्रिक नीति समिति ने सर्वसम्मति से REPO Rate 4% बनाए रखने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि विकास को बनाए रखने और Covid के प्रभाव को कम करने के लिए बैंक, मौद्रिक नीति में फेर-बदल जारी रखेगा।
आज मौद्रिक समिति की तीन दिवसीय बैठक के समापन सत्र को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि Marginal Standing Facility Rate और बैंक दर 4.25% पर बनी रहेगी। उन्होंने यह भी बताया कि Reverse Repo दर भी 3.35% पर बनी रहेगी। Governor Shaktikanta Das ने कहा कि मौद्रिक समिति का आकलन है कि वैश्विक आर्थिक गतिविधि नाजुक बनी हुई है। समिति का यह भी मानना है कि इस वर्ष जुलाई में विश्व की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में Covid-19 संक्रमणों में नए सिरे से वृद्धि ने अर्थव्यवस्था में पुनरुद्धार के उन शुरुआती संकेतों पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है, जो मई और जून में दिखाई दिए थे। रिजर्व बैंक के गवर्नर ने कहा कि CPI Index जो मार्च 2020 में 5.8% थी, वह जून में अंतरिम अनुमानों के अनुसार 6.1% हो गई थी।