Reliance Jio नए साल में अपने Prime members के लिए दो नई सौगात लेकर आया है। Reliance Jio का दोनों प्लान मंथली (Monthly) है जिसमें Customers को ज्यादा डेटा मिलेगा। पहला प्लान 199 रुपए का है जबकि दूसरा प्लान 299 रुपए का है। सभी यूजर को इसमें Jio App इस्तेमाल करने की सुविधा मिलेगी।
क्या है 199 रुपए का प्लान ?
199 रुपए का प्लान 28 दिनों के लिए है। इस प्लान के तहत Customers को रोजाना 1.2 GB 4G डेटा मिलेगा। डेटा लिमिट खत्म होने के बाद भी Internet बंद नहीं होगा लेकिन स्पीड कम हो जाएगी। इसके अलावा Unlimited calls, SMS और free National roaming की भी सुविधा मिलेगी।
क्या है 299 रुपए का प्लान ?
299 रुपए का प्लान भी 28 दिनों के लिए है। इस प्लान के तहत रोजाना 2GB 4G डेटा मिलेगा। डेटा लिमिट खत्म होने के Internet स्पीड घट जाएगी। इसके अलावा Unlimited calls, SMS और free National roaming की भी सुविधा मिलेगी।

Jio new plans are painted in green color.
ये हैं Jio के पुराने प्लान
नए प्लान के अलावा Jio के पुराने प्लान अभी भी Customers के लिए उपलब्ध हैं। Prime members के लिए Reliance Jio के 399 रुपए, 459 रुपए और 499 रुपए के प्लान हैं। 399 रुपए के प्लान की Validity 70 दिनों की है, 459 रुपए के प्लान की Validity 84 दिनों की है जबकि 499 रुपए के प्लान की Validity 91 दिनों की है। इन तीनों प्लान में Customers को रोजाना 1 GB 4G डेटा, Unlimited calls, SMS और free National roaming की सुविधा मिलती है। ज्याद Internet इस्तेमाल करने वाले Customers के लिए 509 रुपए का प्लान है जिसकी Validity 49 दिनों की है। इस प्लान के तहत रोजाना 2 GB 4G डेटा मिलता है। Reliance Jio के सभी प्लान के साथ Unlimited calls, SMS और free National roaming की सुविधा उपलब्ध है साथ में Jio Apps इस्तेमाल करने की भी सुविधा मिलेगी।
Reliance Jio को टक्कर देने के लिए Vodafone का नया प्लान
Reliance Jio के Happy New Year offer को टक्कर देने के लिए Vodafone भी Prepaid customers के लिए 198 रुपए का नया प्लान लेकर आया है। हालांकि यह प्लान पुराने Customers के लिए है। नए Customers को यही प्लान 229 रुपए में मिलेगा। Vodafone के इस प्लान में Customers को रोजाना 1 GB 4G डेटा मिलेगा। इसके अलावा Unlimited local and national voice calling, रोजाना 100 SMS और free National roaming की सुविधा मिलेगी। इस प्लान की Validity 28 दिन होगी।