श्री बाँके बिहारी जी के प्रमुख सेवाअधिकारी, ब्रजवासी, श्री हरिदास जी के वंशज श्री अनंत गोस्वामी जी महाराज द्वारा ठाकुर बांकेबिहारी का प्राकट्य उत्सव अगहन सुदी पंचमी को इस बार 19 दिसंबर को मनाया जा रहा है। इस बार 515वां प्राकट्योत्सव है। 515वें प्राकट्य उत्सव पर झूमने के लिए ठाकुर की नगरी तैयार है। बांकेबिहारी की प्राकट्य स्थली निधिवन में भव्य सजावट की जा रही है। यहीं ठाकुरजी की मूर्ति प्रकट हुई थी।
इसकी तैयारियां भी गोस्वामीगण और मंदिर प्रबंधन द्वारा की जा रही हैं। ठाकुर बांकेबिहारी और उनकी प्राकट्य स्थली श्री निधिवन को विशेष रूप से सजाया जा रहा है। निधिवन में गायन का आयोजन भी किया जाएगा। इसी पावन अवसर पे भजन कीर्तन का आयोजन होगा जिसमें ब्रज रसिका पूनम दीदी अपने भावों से ब्रज वासियों को मंत्र मुग्द करेंगी। इसका आयोजन आप यूट्यूब चैनल “बांसुरी” पर देख सकेंगें, नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके- https://www.youtube.com/Bansuri