जय श्री कृष्ण
अति हर्ष उल्लासपूर्ण समाचार है कि श्री बाँके बिहारी जी के प्रमुख सेवाअधिकारी, ब्रजवासी, श्री हरिदास जी के वंशज गोस्वामी परिवार से श्री अनंत गोस्वामी जी महाराज वृंदावन धाम से माता श्री मनसा देवी जी के दर्शन पाने के लिए आ रहे हैं, इसी यात्रा में गोस्वामी जी श्री स्थल सिद्धपुर, गुजरात से पधारे ब्रह्म रूप संत कपिल मठ के परम् पूज्य श्रीमद जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री विश्वदेवानंद तीर्थ जी महाराज से प्रेम भेंट करेंगे।
इसी पावन अवसर पे ब्रज रसिक, भजन सम्राट भाई श्री महावीर शर्मा जी ( दिल्ली वाले) माता श्री मनसा देवी जी के पावन दर्शन पाने और संत समाज का आशीर्वाद पाने के लिए उपस्थित होंगे।
गंगा, यमुना, सरस्वती की तरह संत समाज का इस प्रकार मिलन अति दुर्लभ त्रिवेणी की तरह है, जिस धरा पर इस प्रकार सन्त, भक्त, साधक मिल बैठते हैं और कथा संकीर्तन होता है वहां स्वामिनी श्री राधिका रानी जी और ठाकुर श्री बाँके बिहारी जी की भक्ति की धारा का भाव प्रवाह अपने आप होने लगता है। इस शुभ बेला पर संत, विद्वान, भक्त, साधक सभी आनंद ही आनंद प्राप्त करेंगे।
भाई महावीर जी 28 अक्तूबर की शाम को संत समाज के सानिध्य में हरिनाम संकीर्तन की रस वर्षा कर अपनी हाज़िरी भगवान और भगवती माँ के चरणों मे लगाएंगे।
ऐसी आनंद विभोर कर देने वाली महफ़िल तो सौभाग्य से मिलती है, आओ हम सब भी मिलकर इस शुभ बेला का पूर्ण लाभ लेकर संत दर्शन, हरि कथा और हरिनाम संकीर्तन का पूर्ण लाभ लेकर अपने जीवन में आनंद भरलें।
जय जय श्री राधे।