श्री सतगुरु देव स्वामी बालकपुरी जी महाराज की 13वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में श्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा का आयोजन 17 फरवरी से 22 फरवरी शाम 4:00 बजे 7:00 बजे तक एवं संकीर्तन का समय रात्रि 7:00 से 8:00 बजे तक है। 23 फरवरी को कथा प्रातः 10:00 बजे से 1:00 बजे तक होगी। कथा का आयोजन डेरा महंत श्री बालक पुरी जी महाराज, पुरी धाम, सर्कुलर रोड, रोहतक में करवाया जा रहा है। श्री राम कथा प्रसिद्ध भजन गायक ब्रज रसिक एवं कथा प्रवक्ता भाई महावीर शर्मा जी करेंगे। श्रीराम कथा का आयोजन महामंडलेश्वर बाबा करणपुरी जी एवं श्री श्री 1008 स्वामी कालिदास जी महाराज के सानिध्य में होगा। सभी भक्तजन कथा में आमंत्रित हैं तथा सभी श्रद्धालु श्री राम कथा में आकर अपना जीवन सफल बना सकते हैं।
श्री राम कथा का आनंद सभी भक्तजन यूट्यूब चैनल पर भी ले सकते हैं यह कथा शुभ TV और भाव प्रवाह यूट्यूब चैनल पर लाइव प्रसारित की जाएगी जिसका लिंक नीचे दिया गया है –