नवरात्रि के शुभ अवसर पर स्नातन धर्म मंदिर चंडीगढ़ में श्री राम कथा का आयोजन हो रहा है। श्री राम कथा का आयोजन श्रीमन्माध्वगौडेश्वर वैष्णवाचार्य पूज्य श्री पुंडरीक गोस्वामी जी महाराज के मुखारविंद से हो रहा है। यह आयोजन 10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक होगा इस में कथा का समय 5:30 से 8:00 बजे तक कथा स्थल सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 23- B चंडीगढ़ हो रहा है अभी भक्तजन इस कथा का आनंद लेकर अपना जीवन सफल बना सकते हैं कथा का सीधा प्रसारण आप महाराज श्री पुंडरीक गोस्वामी जी महाराज के यूट्यूब चैनल पर भी देख सकते हैं। लिंक पर क्लिक कर के आप महाराज जी के यूट्यूब चैनल पर जा सकते है । https://www.youtube.com/c/SriPundrik
Article Categories:
News