केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि केंद्र सरकार व्यापक दृष्टिकोण के साथ आगे बढ रही है जिसमें सभी का विकास शामिल है। अमित शाह ने निर्मल टाउन में तेलंगाना मुक्ति दिवस के अवसर पर आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार हर मोर्चे पर बेहतर प्रदर्शन कर रही है।
तेलंगाना में विकास का उल्लेख करते हुए शाह ने कहा कि केंद्र सरकार राज्य के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोडेगी। उन्होंने मुक्ति दिवस समारोह का सरकारी आयोजन नहीं होने पर राज्य में सत्तारूढ तेलंगाना राष्ट्र समिति की सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि कर्नाटक और महाराष्ट्र सरकार ऐसे समारोह कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि तेलंगाना राष्ट्र समिति की सरकार तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी तेलंगाना में तेलंगाना राष्ट्र समिति का एकमात्र विकल्प हो सकती है।
अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस देशभर में समाप्त हो रही है। उन्होंने कहा कि अगर अगले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को जनता वोट देती है तो तेलंगाना मुक्ति दिवस सरकारी तौर पर मनाया जायेगा।