केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवर को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 82 वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वीरता, साहस और बलिदान के प्रतीक बल ने वैश्विक महामारी COVID-19 की चुनौती से निपटने में अपने समर्पण भाव से सेवा कर देश को एक बार फिर गौरवान्वित किया है।
अमित शाह ने कहा, “CRPF पराक्रम, साहस और बलिदान का प्रतीक है। बल ने एक बार देश को फिर गौरवान्वित किया है। वैश्विक महामारी COVID-19 में बल की समर्पण भाव से इसकी सेवा का कोई सानी नहीं है। मैं लाखों भारतीयों के साथ मिलकर 82 वें स्थापना दिवस पर बल के बहादुर कर्मियों और इनके परिवारों को शुभकामनाएं देता हूं।”
बल की स्थापना 27 जुलाई 1939 को हुई थी। उस समय बल का नाम Crown Representative Police (CRP) था। देश के आजाद होने के बाद पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल ने CRPF नाम दिया था।