उत्तर प्रदेश में चुनाव होने वाले हैं। विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में 10 फरवरी को पहले चरण के लिए मतदान होना है। मतदान का हर चरण न सिर्फ महत्वपूर्ण है बल्कि निर्णायक भी है।
ठाकुर श्रीबांकेबिहारी मंदिर के मुख्य सेवायत श्री अनंत बिहारी गोस्वामी जी ने कहा कि मतदान डालना देश के प्रत्येक नागरिक का अधिकार तो है ही, साथ ही कर्तव्य भी है। राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानते हुए यदि हम मतदान करेंगे तो बहुत सी समस्याओं का समाधान स्वत: हो जाएगा। ये विचार रखकर चुनावों के बाद भी अच्छे लोगों को राजनीति में लाने की मुहिम और बुरे लोगों को भंडाफोड़ करने का काम लगातार करना होगा क्योंकि तभी कोई सार्थक परिणाम मिलेंगे, जितना ज्यादा मतदान होगा, उतना ही लेाकतंत्र मजबूत होगा। स्वयं मतदान करने के साथ-साथ हमें अन्य सभी को मतदान के लिए जागरूक करना चाहिए।
“न जाति पर न धर्म पर वोट डालिये राष्ट्रीय-धर्म पर-अनंत बिहारी गोस्वामी जी”