राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली Wrestler Babita Phogat और WWE Wrestler कविता दलाल को हरियाणा सरकार ने Sports Department में Deputy Director नियुक्त किया है।
हरियाणा सरकार के खेल और युवा मामलों विभाग के प्रमुख सचिव ने 29 जुलाई को जारी किए गए दो अलग–अलग आदेशों में बबीता और कविता की नियुक्ति की। इन दोनों पहलवानों ने इस पद के लिए राज्य सरकार को आवेदन दिया था। उन्हें हरियाणा उत्कृष्ट खिलाड़ी (भर्ती और सेवा की शर्तें) नियम, 2018 के तहत उप निदेशक (खेल) के पद पर नियुक्त किया गया हैं।
आदेशों के अनुसार, दोनों को एक महीने के अंदर विभाग से जुड़ना होगा। International Wrestler बबीता फोगाट प्रसिद्ध कुश्ती कोच महावीर फोगाट की बेटी हैं। वह 2014 राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता हैं। बबीता इससे पहले हरियाणा पुलिस में उप–निरीक्षक के पद पर तैनात थी लेकिन भाजपा की टिकट पर पिछला विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। कविता का करार WWE (World Wrestling Entertainment) से है।
हिन्दी फिल्म ‘दंगल‘ की सफलता के बाद फोगाट परिवार पूरे देश में प्रसिद्ध हो गया है। नई भूमिका के बारे में पूछे जाने पर बबीता ने कहा, ‘सरकार ने मुझे जो जिम्मा दिया है उसे मैं एक जिम्मेदारी के रूप में लेती हूं।’ उन्होंने कहा, ‘एक खिलाड़ी होने के नाते, मैं यह सुनिश्चित करने के लिए काम करूंगी कि खिलाड़ियों को उनकी जरूरत की सभी सुविधाएं मिलें। अब चाहे वह उनके अभ्यास या आहार से संबंधित हो, जिससे वे अपने खेल और काम पर ध्यान केंद्रित कर सकें।’
कविता दलाल की बात करें तो वह भारतीय पेशेवर पहलवान हैं, जो वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (WWE) में जाने वाली भारत की पहली भारतीय रेसलर हैं। कविता दलाल का रिंग नेम कविता देवी है।