अगर आपके बैंक खाते में पैसे नहीं हैं, तो तुरंत पैसे डाल दीजिये, क्योंकि आपके खाते में कम से कम 342 रुपये होना जरूरी है। अगर आपने ऐसा नहीं किया तो आपको 4 लाख रुपये का भारी नुकसान हो सकता है।
अगर आपने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) का लाभ लिया है तो आपको याद रखना है कि हर वर्ष मई में इन योजनाओं का प्रीमियम देना होता है। इसलिये आपके पास 31 मई तक का समय है। यदि आपके खाते में पैसे नहीं हैं तो आप समय रहते खाते में पैसा जमा कर सकते हैं। इन दोनों ही योजनाओं के लाभार्थियों को 2-2 लाख रुपये मिलते हैं। इन योजनाओं के प्रीमियम की राशि हर वर्ष मई महीने में आपके बैंक खाते से सीधे-सीधे कटती है। इसलिये आपके बैंक खाते में पर्याप्त बैलेंस होना आवश्यक है।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत 55 वर्ष तक की उम्र के लोगों को लाइफ कवर का लाभ मिलता है। यदि किसी भी कारण से बीमाधारक की मृत्यु हो जाती है तो उसके उत्तराधिकारी को 2 लाख रुपये का बीमा कवर मिलता है। इस योजना के लिये बीमाधारक को हर वर्ष मई महीने के अंत तक 330 रुपये का वार्षिक प्रीमियम भरना होता है। इस योजना का लाभ 18 से 50 वर्ष तक की आयुवर्ग के लोग ले सकते हैं।

इसी प्रकार प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का वार्षिक प्रीमियम मात्र 12 रुपये है। इस योजना का लाभ 18 से 70 वर्ष तक की आयु वर्ग के लोग ले सकते हैं। यह दोनों ही योजनाएँ हर वर्ष प्रीमियम भरकर रिन्यु करवाना आवश्यक है। इस योजना के लाभार्थी बीमाधारक की यदि दुर्घटना में मृत्यु होती है या पूरी तरह से विकलांग होने पर उसे या उसके उत्तराधिकारी को 2 लाख रुपये का बीमा कवर मिलता है।
दोनों योजनाओं का वार्षिक प्रीमियम 330 और 12 रुपये मिलाकर कुल 342 रुपये होता है। 1 जून को रिन्यु होने के बाद इन योजनाओं का लाभ 1 जून से अगले साल 31 मई तक मिलता है। इन दोनों योजनाओं को भाजपा सरकार ने 2015 से शुरू किया है। यह टर्म इंश्योरंस प्लान है। यदि बैंक खाते में यह प्रीमियम काटने के लिये पर्याप्त राशि नहीं होगी तो आपका बीमा रिन्यु नहीं होगा और बीमा रद्द हो जाएगा।
उल्लेखनीय है कि खाते में पर्याप्त बैलेंस नहीं होने की स्थिति में योजनाओं का वार्षिक प्रीमियम भरपाई नहीं होगा और बीमा पॉलिसी रद्द हो जाएगी। इसी प्रकार यदि आपका बैंक खाता बंद स्थिति में है तो भी बीमा प्रीमियम की भरपाई नहीं हो पाएगी और आपकी पॉलिसी रद्द हो जाएगी। जिस बैंक खाते से आपने इन दोनों योजनाओं का लाभ लिया है, उसी खाते को नियमित रूप से संचालित करना आवश्यक है। क्योंकि इस प्रीमियम को किसी अन्य खाते से भरपाई नहीं किया जा सकता है। इसके अलावा दोनों योजनाओं की यह भी शर्त है कि एक बार प्रीमियम जमा नहीं होने पर यह योजनाएँ दोबारा रिन्यु नहीं करवाई जा सकती हैं। इसलिये इनका प्रीमियम हर वर्ष नियमित रूप से कटवाना जरूरी है। ऐसी स्थिति में खाताधारकों को अपने खातों में 31 मई तक पैसे जमा कराने का समय है।