Nita Ambani इस शख्स को अपने करीब आने के लिए देती है लाखों रुपए, हुआ खुलासा

Nitin

आज भारत का बच्चा-बच्चा नीता अंबानी (Nita Ambani) को जानता है, ऐसा इसलिए क्योंकि नीता अंबानी भारत के सबसे अमीर और अमीर आदमी मुकेश अंबानी की पत्नी हैं। आज भी नीता अंबानी के पास पैसों की कोई कमी नहीं है। जिसके चलते नीता अंबानी अपनी जिंदगी बेहद आरामदायक और आलीशान तरीके से जीती हैं। आपको बता दें कि नीता अंबानी इस समय मीडिया में सुर्खियों में हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि हाल ही में नीता अंबानी को लेकर एक ऐसी बात सामने आई है, जिसमें कहा जा रहा है कि नीता अंबानी इस एक शख्स को लाखों रुपए देती है। इसके चलते पूरे देश में इसकी चर्चा हो रही है और हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है।

नीता अंबानी उनके करीब आने के लिए इस शख्स को देती हैं लाखों रुपये

3a3c744614d51ee834a52d0d59f6fa94c604c6d4ed5568bc4ea1568d2b59bc53.0

नीता अंबानी हमेशा अपने शौक और अमीरी के लिए जानी जाती हैं क्योंकि दुनिया की किसी भी महिला के पास नीता अंबानी जैसी सुख-सुविधाएं नहीं हैं। नीता अंबानी इस समय एक लड़के की वजह से मीडिया में सुर्खियों में हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि हाल ही में नीता अंबानी के बारे में एक बात सामने आई है कि वह एक लड़के को पैसे देती हैं ताकि वह उनके करीब रहे। इस लड़के की बात करें तो इसका नाम ओरी है, जिसे हम सभी ओरहान अग्निहोत्री के नाम से भी जानते हैं। आपको बता दें कि ओरहान ने ये बात खुद बिग बॉस जैसे बड़े रियलिटी शो में सलमान खान के सामने कही है, जिसे सुनने के बाद सलमान खान भी हैरान रह गए। ओरी के इस बयान ने बॉलीवुड का एक बड़ा सच उजागर कर दिया है।

सलमान खान के सामने ओरी ने दिया बड़ा बयान

104a92a9ca7204e395af61b8e9f546030af36f2b8a61c932736e69ac0c8e1fbe.0

ओरी अग्निहोत्री के बारे में आजकल हर कोई जानना चाहता है क्योंकि ओरी बॉलीवुड की हर खूबसूरती से लेकर अंबानी परिवार की हर महिला तक को अच्छे से जानती हैं। ओरी ने बिग बॉस में अपने काम के बारे में बात करते हुए सलमान खान से कहा कि लोग मुझे पैसे देकर अपने फंक्शन में बुलाते हैं और कहते हैं कि मैं उनके करीब आऊं और तस्वीरें क्लिक करें और उन्हें मेरे सोशल मीडिया पर साझा करूं। ओरी ने आगे बताया कि वह इस चीज के लिए 20-30 लाख रुपये चार्ज करते हैं। ओरी की ये बातें सुनकर सलमान खान के भी होश उड़ गए। ओरी के इस बयान के बाद हाल ही में जब वह अंबानी परिवार द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे, तो अगले दिन वह नीता अंबानी के करीब आए और उनके कंधे पर हाथ रखकर एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की, जिसे देखने के बाद लोग अब इस पर अड़े हुए हैं। कहा जा रहा है कि ओरी को इसके लिए पैसे भी मिले होंगे।