बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद अपने अजीबोगरीब स्टाइल और अपने फैशन चॉइस के लिए जानी जाती हैं। उर्फी के लुक्स और उनके कपड़े अक्सर लोगो को हक्का बक्का कर देते है, उन्हें अपने अतरंगी कपड़ो की वजह से ही वाह वाही और ट्रोल दोनों होना पड़ता है। सोशल मीडिया पर बार-बार ट्रोल किए जाने के बावजूद भी उर्फी जावेद को किसी से फरक नहीं पड़ता है और वह अपने फैंस को अपने अनोखे और अंतरंगी पहनावे से मनोरंजित करती रहती है।
उर्फी ने पहनी टी बैग से बनी हुई ड्रेस
वहीं आपको बता दे कि अब उनका नया रूप सब के सामने आया है और किसी ने भी आज तक कभी ऐसे कपड़े नहीं पहने होंगे। जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा है। उर्फी ने पूरी तरह से टी बैग्स से बनी ड्रेस पहनकर इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। उर्फी की पूरी ड्रेस चाय के पाउच से बनी है हैं और इंटरनेट पर उन्होंने बवाल काट दिया हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक वीडियो को शेयर करते हुए उर्फी ने लिखा, “हैलो फ्रैंड्स, चाय पीलो।” वीडियो की शुरुआत सफेद टी-शर्ट पहने उर्फी चाय पीकर करती है। जल्द ही, वीडियो बदल जाता है और वह एक ऐसी ड्रेस पहने खड़ी दिखाई देती है, जो टी बैग से बनी होती है। उर्फी की इस अतरंगी पोशाक को सोशल मीडिया यूजर्स से बहुत प्यार मिला है और उन्होंने कॉमेंट्स में उर्फी की ड्रेस के भर-भर के तारीफ करी हैं
किसी ने करी तारीफ, तो किसी ने उड़ाया मज़ाक
https://www.instagram.com/reel/CtDwKt_PTz5/?igshid=MmJiY2I4NDBkZg==
एक तरफ़ उर्फी के फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ़ लोगों ने इसका मजाक भी बनाया हैं। एक प्रशंसक ने टिप्पणी की, “वाह उर्फी मैम, बहुत खूबसूरत और अच्छी लग रही है।” वहीं दूसरे यूजर्स ने लिखा, “यह बहुत अच्छी ड्रेस हैं चाय के दीवानों के लिए बस एक निकालो और कप में डूबा लो, मैं ईमानदारी से अपने एक सहकर्मी को यह उपहार दूंगा। ” एक तीसरे उपयोगकर्ता ने लिखा, “भई … कुछ भी। उर्फी की ड्रेस पर कमेंट सेक्शन में उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की। एक उपयोगकर्ता ने लिखा, “चलो कुछ भी किया पर कपडे पूरे पहनी हुए हैं। वहीं एक यूजर्स ने लिखा, हे भगवान ये देखने से पहले डाटा क्यों नहीं खत्म हो जाता हैं।