Onion Peel : प्याज के छिलके को बेकार समझकर फेंक देते हैं? जानें इसके बेहतरीन फायदे

Anjali Tiwari

Onion Peel

Onion Peel: आपने प्याज को तो बहुत बार छीलकर सब्जी बनाई होगी लेकिन प्याज के छिलके (Onion Peel) को हर बार फेंक दिया होगा ये समझकर कि ये बेकार है. लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि प्याज के छिलके बेकार नहीं होते बल्कि बेहद फायदेमंद होते हैं. प्याज के छिलके (Onion Peel) में मौजूद विटामिन ए, सी, ई, एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाएं जाते हैं.

Onion Peel

आज हम आपको प्याज के छिलके के बेहतरीन फायदों के बारे में बताने जा रहे जिसके बाद आप प्याज के छिलके को फेकनी की गलती नहीं करेंगे. तो चलिए बिना देरी किए फटाफट जानते प्याज के छिलके के जबरदस्त फायदों के बारे में –

प्याज के छिलके (Onion Peel) के बेहतरीन फायदे

पौधों के ग्रोथ में

प्लांट लवर के लिए प्याज के छिलके बहुत काम के हो सकते हैं.प्याज के छिलके (Onion Peel) पौधों के ग्रोथ में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. जी हां आपने सही पढ़ा जिस प्याज के छिलके को आप आजतक बेकार समझकर फेंकते आ रहे थे वह पौधों के ग्रोथ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का काम करते हैं. इसको प्लांट ग्रोथ में उपयोग करने के लिए आपको पहले आपको प्याज के ढेर सारे छिलकों को इकट्ठा कर लेना है,

Onion Peel

यदि आप रोजाना प्याज का इस्तेमाल कर रहें हैं तो रोज के छिलके को इकट्ठा करते रहिए, जब यह चार-पांच दिन में अच्छी क्वांटिटी में प्याज का छिलका इकट्ठा हो जाए तो अब उसे एक बड़े बर्तन में रात भर पानी में भिगोकर रख देना है. सुबह पानी को छान लेना है, अब उसी पानी को अपने घर में लगाए गए सभी पौधों में डाल देना है.हफ्ते में दो बार ऐसा करना है, पौधे हमेशा हरे भरे और खूबसूरत रहेंगे.

हेयर ग्रोथ

अक्सर बाल झड़ने और बालों में ग्रोथ ना होने की समस्या सभी को होती है. बालों के झड़ने और पतले होने पर सभी परेशान रहते हैं. ऐसे में इस समस्या से निजात दिलाने के लिए आप किचन में बेकार समझे जाने वाले Onion Peel का उपयोग कर सकते हैं. प्याज तो हमारे बालों के लिए फायदेमंद होता ही है इसका छिलका भी हमारे बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता है.

Onion Peel

प्याज का रस हमारे बालों को बढ़ाने में फायदेमंद साबित होता है. वहीं बालों के ग्रोथ और रूखेपन को दूर करने के लिए आप प्याज का छिलका उपयोग कर सकते हैं. इसके लिए आपको प्याज के छिलके को पानी में डालकर उबाल लेना है और बालों में शैंपू करने के बाद इसके पानी से बालों को धो लेना है.

ये भी पढ़ें:Acidity से छूटकारा दिलाएगा ये स्वादिष्ट चटनी की रेसिपी, सुबह उठते ही पेट हो जाएगा साफ