गुम हो गया है Pan card बिल्कुल न हो परेशान,इन स्टेप के जरिये आसानी से करें डाउनलोड

Anjali Tiwari

Pan card online

Pan card हम सभी के जीवन का एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है. किसी भी वित्तीय लेनदेन के लिए आपके पास पैन कार्ड रहना बहुत जरूरी है.भारत सरकार द्वारा पैन कार्ड नागरिकों के पहचान के लिए जारी किया जाता है.

अमूमन लोग तब परेशान हो जाते है जब पैन कार्ड (Pan Card) खो जाता है या कहीं चोरी हो जाता है. पैन कार्ड गुम हो जाने पर आसानी से इसे डाउनलोड किया जा सकता है. चलिए आपको बताते है कि पैन कार्ड डाउनलोड कैसे किया जा सकता है.

कैसे करें Pan card डाउनलोड

Pan card डाउनलोड करना बेहद ही आसान है इसे आयकर विभाग के वेबसाइट पर जाकर आसानी से डाउनलोड किया सकता है. यह डाउनलोड तभी होगा तब आपका आधार कार्ड आपके पैन कार्ड से लिंक रहेगा. अगर आधार लिंक नहीं है तब डाउनलोड नहीं होगा. आपको बता दें कि इसे वेबसाइट से डाउनलोड करने का कोई शुल्क नहीं लगता है.

Pan card

वेबसाइट से फ्री में Pan कार्ड डाउनलोड करने का तरीका

आयकर विभाग के वेबसाइट से आधार के जरिये डाउनलोड किया जा सकता है जिसके लिए सबसे पहले आपको e-governance पोर्टल पर जाना है. e-governance (https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/) का पोर्टल पर जाए. अगर आपके पास खोये हुए पैन कार्ड का नंबर है तो ई-पैन डाउनलोड विकल्प का चयन करें और तुरंत अपना ई-पैन डाउनलोड कर लें. पैन कार्ड नंबर मालूम ना होने पर दूसरे तरीके से डाउनलोड करना पड़ेगा.

Pan card

Pan card नंबर न पता हो तो कैसे करें डाउनलोड

आपका पैन कार्ड कहीं गुम हो गया और आपको उसका नंबर भी नहीं याद है उस स्थिति में आधार के जरिये इसे डाउनलोड कर सकते है जिसके लिए आपको इसका इसका फॉर्म भरना होगा.फॉर्म में जन्म तिथी,कैप्चा,आधार नंबर आदि. जानकारी भर के OTP रिक्वेस्ट करना होगा OTP आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर जायेगा जिसे भरने के बाद सत्यापन का प्रोसेस पूरा हो जायेगा. जिसके बाद एक आवेदन संख्या प्राप्त होगी जिसे कहीं नोट कर लें.

Pan card

E-Pan card अब हो जायेगा डाउनलोड

आवेदन संख्या नोट करने के उपरांत आपको आयकर विभाग के वेबसाइट पर पुनः जाना होगा जिसके बाद वहाँ ई-पैन डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक करें जिसके बाद आवेदन संख्या,आधार नंबर,जन्म तिथी और कैप्चा भरने के बाद डाउनलोड पर क्लिक करें.

अब आपका पैन कार्ड पीडीऍफ़ फॉर्म में डाउनलोड हो जायेगा. डाउनलोड हुए कार्ड की मान्यता बिल्कुल ओरिजिनल के बराबर होगी तथा आप इसे कहीं भी लें जा सकते है.

यह भी पढ़ें-लेनदेन न करने से बंद हो गया Bank खाता,जानिए कैसे होगा चालू क्या है RBI का नियम