Pan Thandai: गर्मियों में आपको रिफ्रेश कर देगा पान ठंडाई, ऐसे हो जाएगा झटपट तैयार

Anjali Tiwari

Pan Thandai recipe

Pan Thandai: चिलचिलाती गर्मी में अगर आप कुछ ठंडा और रिफ्रेश ड्रिंक पीना चाहते हैं तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए ही है. अगर आपको पान का फ्लेवर भी पसंद है तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए भी स्पेशल होने वाला है. जी हां, आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए लाएं हैं Pan Thandai की रेसिपी तो चलिए बिना देरी किए फटाफट जानते हैं इसे बनाने की विधि के बारे में –

Pan Thandai recipe

आवश्यक सामग्री (Pan Thandai)

2 पान के पत्ते
4 इलायची
2 कप दूध
2 चम्मच चीनी
पिस्ता

Pan Thandai recipe

बनाने की विधि

Pan Thandai बनाने के लिए सबसे पहले आपको पान के पत्तों को अच्छे से धोकर साफ कर लेना है.

अब आपको मिक्सर ले लेना है और इसमें पान के पत्तों को डालना है और इसके साथ ही पिस्ता, इलायची, चीनी और आधा कप दूध भी डालें और इसे अच्छे से पीसकर एक स्मूद मिक्सचर तैयार कर लेना है.

Pan Thandai recipe

इसके बाद इसमें बचा हुआ दूध डालकर इसे ब्लेंड कर लेना है.बस हो गया आपका बेहद लज़ीज़ Pan Thandai बनकर तैयार है.

इसे आप अपने हिसाब से बर्फ डालकर सर्व कर सकते हैं.यह आपको चिलचिलाती गर्मी से निजात तो दिलाएगा इसके साथ ही यह स्वाद में भी बेहद लाजवाब होता है.

ये भी पढ़ें:Navratri Day 7: नवरात्रि के सातवें दिन बनाएं बेहद लज़ीज़ नारियल की बर्फी, पढ़ें आसान रेसिपी