Paytm payment bank पेमेंट बैंक पर आरबीआई के एक्शन के बाद लगातार गिरावट देखने कों मिल रही है.अब पेटीएम एप के जरिए लेनदेन भी कम होता जा रहा जा है. ग्राहक अब पेटीएम के जरिये पेमेंट करना सुरक्षित नहीं समझ रहें है. दुकानदार भी अब पेटीएम के QR से पेमेंट रिसीव नहीं कर रहें है.जिससे पेटीएम कों कई मुसीबतों का सामना करना पद रहा है. आपको बता दें कि पेटीएम पेमेंट बैंक के लेनदेन वॉल्यूम में 15 फिसदी तक की गिरावट आयी है.
Paytm पेमेंट बैंक के 30 करोड़ खाते व वॉलेट प्रभावित
पेटीएम पेमेंट बैंक के कुल मिलाकर 30 करोड़ से अधिक खाते या डिजिटल वॉलेट है. यही नहीं जबकी 4 करोड़ व्यापारी पेटीएम के QR कोड का इस्तेमाल करते है.QR कोड के साथ साथ पेटीएम एप का भी इस्तेमाल व्यापारी करते है.पर अब दिन पर दिन यह संख्या घट रही है. संख्या घटने के कई कारण है. दरअसल व्यापारीयों के पास पेटीएम के अलावा और भी ऑप्शन है जिससे भुगतान किया जा सकता है. दूसरा कारण है भी है की आरबीआई के एक्शन के बाद लोगों का विश्वास कम हो गया है.
RBI ने क्यों लिया Paytm Payment bank पर एक्शन
आरबीआई ने यह एक्शन इसलिए लिया क्यों की paytm ने केंद्रीय बैंक के गाइडलाइन का अनदेखी किया है. दरअसल 11 मार्च 2022 कों आरबीआई ने एक नोटिस जारी करते हुए यह निर्देश दिया था कि paytm पेमेंट बैंक अब किसी भी तरह के नये ग्राहकों कों नहीं जोड़ेगा तथा एक IT टीम से ऑडिट कराएगा.जब तक जांच नहीं हो जाता तब तक नए ग्राहक नहीं जोड़ा जा सकता. आपको बता दें कि paytm पेमेंट गेटवे ही नहीं बल्कि एक बैंकिंग प्लेटफार्म भी है इसलिए आरबीआई के सभी नियमों का पालम paytm कों करना पड़ेगा.
Paytm payment bank के ग्राहकों कों क्या करना चाहिए
Paytm पेमेंट बैंक के ग्राहकों कों कुछ बातों समझना बहुत जरूरी हैं जैसे 29 फ़रवरी 2024 के बाद paytm पेमेंट बैंक के ग्राहकों के खाते में किसी भी तरह का कोई भी अमाउंट जमा नहीं किया जा सकेगा.
Paytm वॉलेट,प्री पेड सेवा तथा फास्टैग इन सुविधाओं का उपयोग paytm एप्प के जरिये नहीं किया जा सकेगा.सरल भाषा के कहें तो paytm के पैसा नहीं भेजा जा सकेगा.
paytm पेमेंट बैंक में 29 फरवरी के बाद डिपाजिट नहीं कर सकते हैं लेकिन अगर आपके खाते में पैसा हैं तो उसे निकाल सकते हैं.
ये भी पढ़ें:Bank: ये बैंक दें रहा है RD पर बेहतरीन ब्याज, पढ़ें पूरी डिटेल