paytm payment bank की बढ़ी मुश्किलें,फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने दिया चेयरमैन पद से इस्तीफा

Anjali Tiwari

Paytm

Paytm payment bank पर जबसे आरबीआई ने एक्शन लिया लिया हैं तभी से पेटीएम नाम शुर्खियों मे बना हैं. हाल ही में पेटीएम पेमेंट बैंक कों लेकर NPCI कों RBI ने दिसनिर्देश दिया था. अब एक बड़ी ख़बर आ रही हैं कि पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने अपने चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया हैं. शर्मा ने सिर्फ चेयरमैन के पद से ही नहीं बल्कि पेटीएम पेमेंट बैंक बोर्ड से भी इस्तीफा दे दिया हैं.

Paytm

paytm payment bank के सीईओ का इस्तीफा

आरबीआई के कार्यवाई के बाद से ही पेटीएम में बड़े फेरबदल देखने कों मिल रहा हैं. आपको बता दे पेटीएम के चेयरमैन विजय शेखर शर्मा के इस्तीफे के बाद नए बोर्ड का गठन किया गया हैं. क्यों कि शर्मा ने पेटीएम बोर्ड से भी इस्तीफा दे दिया हैं.सोमवार कों पेटीएम द्वारा प्रेस रिलीज में मिली जानकारी के मुताबिक पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा नॉन एक्सक्यूटिव चेयरमैन के पद से हटने का फैसला लिया हैं.

Paytm payment bank

श्रीनिवास ने ली Paytm payment bank की सदस्यता

पेटीएम में बड़े फेरबदल हुए हैं.दरअसल पेटीएम पेमेंटबैंक के सबसे बड़े शेयरहोल्डर विजय शेखर शर्मा ही हैं.पर फाउंडर विजय शिकार के इस्तीफे के बाद नई टीम का गठन कर दिया गया है. यह माना जा रहा कि अब पेटीएम पर गहरा खतरा मंडरा सकता हैं. पेटीएम के नई टीम में सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के पूर्व चेयरमैन श्रीनिवास श्री धर कों बोर्ड के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया.बैंक ऑफ़ बदौड़ा के पूर्व एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अशोक कुमार गर्ग ,रिटायर्ड आईएएस देवेंद्र नाथ सारंगी तथा रिटायर्ड आईएएस रजनी सेखरी सिब्बल ने भी सदस्यता ली हैं.

Paytm

Paytm payment bank से लेनदेन अब 15 मार्च तक

अब पेटीएम पेमेंट बैंक के ग्राहक 15 मार्च तक अपने सेविंग,करंट अकाउंट से पैसे का लेनदेन कर सकते हैं.तथा क्रेडिट कार्ड में उपलब्ध बैलेंस का भी उपयोग 15 मार्च तक किया जा सकता हैं. 15 मार्च के बाद पेटीएम पेमेंट बैंक से आप किसी भी प्रकार का लेनदेन नहीं कर पाएंगे.आरबीआई में 16 फरवरी कों यह फैसला लिया हैं.

RBI ने क्यों लिया Paytm Payment bank पर एक्शन

आरबीआई ने यह एक्शन इसलिए लिया क्यों की paytm ने केंद्रीय बैंक के गाइडलाइन का अनदेखी किया है. दरअसल 11 मार्च 2022 कों आरबीआई ने एक नोटिस जारी करते हुए यह निर्देश दिया था कि paytm पेमेंट बैंक अब किसी भी तरह के नये ग्राहकों कों नहीं जोड़ेगा तथा एक IT टीम से ऑडिट कराएगा.जब तक जांच नहीं हो जाता तब तक नए ग्राहक नहीं जोड़ा जा सकता. आपको बता दें कि paytm पेमेंट गेटवे ही नहीं बल्कि एक बैंकिंग प्लेटफार्म भी है इसलिए आरबीआई के सभी नियमों का पालम paytm पेमेंट बैंक कों करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें:paytm payment bank कों बड़ा झटका,आरबीआई ने दिया आदेश अब NPCI लेगा फैसला!