Paytm Payments Bank कों आरबीआई द्वारा 15 दिन की मोहलत दिए जाने से एक बार पेटीएम कर्मचारियों तथा यूजर्स के गम दूर हो गए थे. पेटीएम अपने सभी नोडल अकाउंट कों एक्सिक्स बैंक में शिफ्ट कर दिया हैं यह इसलिए ताकि पेटीएम बिना रुकावट काम कर सके.
लेकिन आरबीआई मोहलत भाले ही दे दी हो पर ED का शिकंजा लगातार बना हुआ हैं कुल मिलाकर कहें तो फिलहाल पेटीएम की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. आपको बता दे कि मंगलवार कों आय से अधिक संपत्ति के मामले में सिबिआई ने पेटीएम पेमेंट बैंक के एक बड़े अफसर के घर व ढिकानों पर रेड डाली हैं. डिपार्टमेंट ऑफ इंडस्ट्रियल पॉलिसी एंड प्रमोशन के पूर्व सचिव रमेश अभिषेक के घर सिबिआई ने छपा मारा हैं.
Paytm payments bank से रमेश अभिषेक का नाता
अभिषेक डिपार्टमेंट ऑफ इंडस्ट्रियल पॉलिसी एंड प्रमोशन के पूर्व सचिव रह चुके हैं. आपको बता दे कि रमेश अभिषेक बिहार कैडेड के 1982 बैच के आईएएस अधिकारी थे. 2019 में अभिषेक कार्यमुक्त (रिटायर्ड) हुए थे. रिटायरमेंट के बाद अभिषेक स्वतंत्रत निदेशक के रूप में पेटीएम बैंक के साथ काम कर रहें थे.ऐसा कहा जाता हैं कि बतौर सचिव उन्हीने ही पेटीएम कि पेरेंट्स कंपनी one97 communication के आईपीओ कों बढ़ाया था.अभिषेक तक यह मूलतः स्पष्ट नहीं है कि उनके ऊपर क्या आरोप लगा है तथा सिबिआई ने रेड क्यों किया है.यह जरूर बताता जा रहा कि आय से अधिक संपत्ति वाला मामला हो सकता है.
Patym payments bank कों RBI ने दिया 15 दिन की राहत
पेटीएम पेमेंट बैंक कों आरबीआई के तरफ से बड़ी राहत मिली है. दरअसल RBI ने पेटीएम पेमेंट बैंक कों 15 दिन का मोहलत दें दिया हैं. आपको बता दें कि आरबीआई के नियमों का पालन न करने के कारण पेटीएम पेमेंट बैंक के संचालन पर आरबीआई ने रोक लगा दिया था. अब बड़ी राहत देते हुए आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट बैंक के सर्विसेज पर लगी रोक कि डेडलाइन कों 29 फ़रवरी से बढ़ाकर 15 मार्च कर दिया हैं. सिर्फ इतना ही नहीं आरबीआई ने पेटीएम यूजर्स के मन ने उपजे सभी सवालों का जवाब एक FAQ के जरिये दिया हैं. आरबीआई ने डेडलाइन बढ़ाने का निर्णय पेटीएम यूजर्स के परेशानियों कों ध्यान में रखते हुए लिया हैं.
Paytm payment bank से लेनदेन अब 15 मार्च तक
अब पेटीएम पेमेंट बैंक के ग्राहक 15 मार्च तक अपने सेविंग,करंट अकाउंट से पैसे का लेनदेन कर सकते हैं.तथा क्रेडिट कार्ड में उपलब्ध बैलेंस का भी उपयोग 15 मार्च तक किया जा सकता हैं. 15 मार्च के बाद पेटीएम पेमेंट बैंक से आप किसी भी प्रकार का लेनदेन नहीं कर पाएंगे.आरबीआई में 16 फरवरी कों यह फैसला लिया हैं.
ये भी पढ़ें :Paytm payment bank कों बड़ी राहत अब 15 मार्च तक चलेगा बैंक, RBI ने यूजर्स के सवालों का दिया जवाब