Paytm Payment Bank: रिजर्व बैंक आफ इंडिया के हाल ही के निर्देश के अनुसार 15 मार्च के बाद Paytm Payment Bank पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसका मतलब यह हुआ कि आज के बाद हम Paytm Payment Bank से जुड़े सर्विस का उपयोग नहीं कर पाएंगे. आज के इस आर्टिकल में हम आपके Paytm payment bank से जुड़ी इन्हीं कन्फ्यूजन को दूर करेंगे. आज हम आपको बताएंगे कि 15 मार्च के बाद आप कौन-कौन सी सर्विस का उपयोग कर पाएंगे और कौन-कौन सी सर्विस बंद हो जाएगी.
आरबीआई ने बैन किया Paytm Payment Bank
भारतीय रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने Paytm Payment Bank पर प्रतिबंध लगा दिया जिसके परिणामस्वरूप 15 मार्च के बाद पेटीएम पेमेंट बैंक सर्विस का कोई उपयोग नहीं कर पाएगा. यानी आज के बाद पेटीएम संबंधित कोई भी सर्विस का उपयोग नहीं कर पाएंगे.
ऐप पर इन सर्विस का कर सकेंगे उपयोग
पेटीएम ऐप पर आप Credit card Bill, Mobile recharge जैसी सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं. यूजर्स इन सर्विस का बेहद आसानी से लाभ उठा सकते हैं. यूजर पेटीएम ऐप पर मिल रही insurance जैसे- car insurance, Health insurance, New insurance policy सर्विस का लाभ उठा सकते हैं.
इन सर्विस पर कोई असर नहीं पड़ेगा. अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं को आप Paytm Money के जरिए आसानी से इक्विटी, Mutual Fund या एनपीएस में इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं. Digital Gold खरीदना या फिर बेचने की सर्विस 15 मार्च के बाद भी जारी रहेगा. यूजर पहले की तरह इस सर्विस का फायदा उठा सकते हैं. Paytm Wallet या फिर किसी दूसरे बैंक के जरिये यूजर आसानी से UPI का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Paytm की ये सर्विस रहेगी बंद
आज यानी 15 मार्च के बाद से यूजर पेटीएम पेमेंट्स Bank Account में कोई भी Transaction नहीं कर पाएगा. बता दें कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक में पैसे हैं तो यूजर उसे खर्च कर सकता है पर कोई भी ट्रांजेक्शन पेटीएम पेमेंट्स बैंक में नहीं आएगी. UPI या IMPS के जरिए कोई भी ट्रांजेक्शन पेटीएम पेमेंट्स बैंक में नहीं आएगा. 15 मार्च के बाद यूजर पेटीएम Fastags को पोर्ट नहीं करवा सकता है. अगर यूजर की सैलरी पेटीएम पेमेंट्स बैंक में आती है तो 15 मार्च के बाद यूजर की सैलरी पेटीएम पेमेंट्स बैंक अकाउंट में नहीं आएगी.
ये भी पढ़ें:Bank में चार्ज कटने से हैं परेशान,झटपट करें यह उपाय नहीं कटेगा एक भी रुपया