Paytm पर आरबीआई द्वारा एक्शन के बाद लगातार पेटीएम के शेयर में गिरावट आ रही थी. दरअसल RBI ने पेटीएम पर एक्शन लेते हुए यह फैसला लिया था कि 29 फरवरी के बाद पेटीएम पेमेंट बैंक कि सर्विसेज जारी नहीं रहेगी हालांकि बीते दिनों आरबीआई ने 29 फरवरी के डेट कों एक्सटेंड करते हुए 15 मार्च तक बढ़ा दिया हैं यह फैसला आरबीआई ने पेटीएम ग्राहकों के हित कों ध्यान में रखते हुए लिया है.लेकिन बीते दिनों से ही पेटीएम के शेयर में उछाल आ रहा जिससे पेटीएम के बारे में आकलन लगाना मुश्किल हो रहा है.
Paytm के शेयर में फिर 5 फिसदी की उछाल
पेटीएम पर बन लगने के बाद से ही लगातार पेटीएम के शेयर में भारी गिरावट देखने कों मिल रहा था जिससे पेटीएम के सीईओ तथा पेटीएम कर्मचारियों के साथ पेटीएम यूजर्स भी चिंतित थे लेकिन सप्ताह के पहले दिन सोमवार कों ही one97 communication का स्टॉक शेयर बाजार के शुरुआत के साथ ही 5 फिसदी का उछाल देखने कों मिला सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार कों पेटीएम की पेरेंट् कंपनी one97 communication के शेयर में फिर 5 फिसदी का उछाल देखने कों मिला था. इस उछाल से पेटीएम यूजर्स ख़ुश नजर आ रहे है.
paytm के शेयर में बढ़ोतरी के कारण
पेटीएम के शेयर में पिछले दो दिनों से 5-5 फिसदी का उछाल देखने कों मिल रहा है. इसके कई कारण हो सकते है सबसे पहला कारण तो यही माना जा रहा है कि आरबीआई द्वारा पेटीएम कों दिया गया राहत. दरअसल पेटीएम ने पहले यह फैसला लिया था कि 29 फरवरी के बाद पेटीएम पेमेंट बैंक नहीं चलेगा. लेकिन पेटीएम यूजर्स कों ध्यान में रखते हुए आरबीआई ने डेट एक्सटेंड कर दिया है अब 15 मार्च तक पेटीएम कि सर्विसेज जारी रहेगी. दूसरा कारण यह हो सकता है कि पेटीएम अपने सभी नोडल अकाउंट कों एक्सिस बैंक में ट्रांसफर कर दिया है.
Paytm payment bank में आती हैं सैलरी तो क्या करें?
आरबीआई ने FAQ के जरिये इन सभी प्रश्नों का उत्तर दिया है. दरअसल अगर पेटीएम पेमेंट बैंक में आपकी सैलरी आती है तो आपकों 15 मार्च के बाद अन्य विकल्प तलाश करना पड़ेगा क्यों कि 15 मार्च के बाद किसी भी प्रकार का डिपाजिट पेटीएम पेमेंट में नहीं होगा.इन्ही परेशानियों कों ध्यान में रखते हुए RBI ने 15 दिन का समय ग्राहकों कों दिया हैं जिससे वों अपना अन्य अरेंजमेंट कर लें.सैलरी के साथ अगर कोई सब्सिडी आती हैं तब भी आपको अन्य विकल्प तलाश करना पड़ेगा.
Paytm payment bank से ऑटोपे हैं तो क्या करें?
ऑटोपे सिस्टम अगर आपके पेटीएम बैंक से लिंक हैं तो बैंक से पैसा कटता रहेगा यह पैसा तब तक कटेगा जब तक आपके अकाउंट में पैसा रहेगा. अमाउंट खत्म होने के बाद आप 15 मार्च के बैंक में डिपाजिट नहीं कर पाएंगे जिससे बैलेंस कम होने पर आपकी EMI नहीं कट पायेगी इसलिए बेहतर यह होगा कि आप ऑटो पे या EMI के लिए कोई अन्य विकल्प की अरेंजमेंट कर लें जिससे भविष्य में आपको परेशानियों का सामना न करना पड़े.
Paytm का मर्चेंट क्यूआर व साउंड बॉक्स का इस्तेमाल होगा
पेटीएम क्यूआर व साउंड बॉक्स का इस्तेमाल आप कर सकते हैं 15 मार्च के बाद भी इसकी सर्विसेज जारी रहेगी. अगर आपके पेटीएम क्यूआर पेटीएम पेमेंट बैंक से लिंक हैं तो इसका इस्तेमाल 15 मार्च के बाद नहीं कर पायेगा क्यों की पेटीएम पेमेंट बैंक में 15 मार्च के बाद किसी भी तरह का डिपाजिट पेटीएम बैंक में नहीं होगा इसलिए अगर आपके क्यूआर से पेटीएम बैंक लिंक हैं तो कोई और अन्य बैंक लिंक कर लें जिससे आपका साउंड बॉक्स व क्यूआर अनवरत चलता रहें.
ये भी पढ़ें:Paytm payment bank कों बड़ी राहत अब 15 मार्च तक चलेगा बैंक, RBI ने यूजर्स के सवालों का दिया जवाब