Urfi Javed के नए लुक को देखकर घायल हुए लोग, निकला लोगों का पसीना

Nitin

उर्फी जावेद (Urfi Javed) आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। वह अपने अतरंगी स्टाइल और अपने फैशन चॉइस के लिए जानी जाती हैं। उर्फी के लुक्स और उनके कपड़े अक्सर लोगो को हक्का बक्का कर देते है, उन्हें अपने अतरंगी कपड़ो की वजह से ही वाह वाही और ट्रोल दोनों होना पड़ता है।

MicrosoftTeams image 2023 07 14T154924.954

उर्फी जावेद अपने अजीबोगरीब फैशन सेंस को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। उर्फी को सामान्य कपड़ों में और शरीर को ढकने वाले कपड़ों में देखना बहुत दुर्लभ है। उर्फी किसी भी चीज़ का कपड़ा बनाकर पहन लेती और वह परहेज नहीं करती कोई भी कपड़ा पहनने में।

MicrosoftTeams image 2023 07 14T154830.493

हाल ही में, उर्फी जावेद नए लुक में नजर आई है, उनके नए लुक ने फैंस को फिर से चौंका दिया है। एक तरफ जहां लोग उनके लुक्स और ड्रेस की तारीफ कर रहे हैं वहीं दूसरी और कुछ लोगों ने उनको ट्रोल भी किया है। चलिए आपको बताते हैं कि इस बार उर्फी जावेद ने क्या पहना है। 

 

उर्फी जावेद का ब्लैक सैक्सी लुक

MicrosoftTeams image 2023 07 14T154947.191

बता दे कि सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहे इस वीडियो में उर्फी जावेद ने ब्लैक आउटफिट पहना हुआ है। यह ब्लैक कलर का ऑफ शोल्डर आउटफिट है। वहीं इसके अलावा उन्होंने अपने बालों को हल्का कर्ल कर रखा है और बालों को खुला रखा है, उर्फी ने काले बालों और ड्रेस के साथ मैचिंग ब्लैक पेंसिल हील्स भी पहनी हुई है।

MicrosoftTeams image 2023 07 14T154848.233

इसके अलावा उर्फी जावेद ने गले में गोल्डन कलर का दिल के आकार का पेंडेंट भी पहना हुआ है। पैपराज़ी के लिए पोज देते समय उनके स्टाफ ने उन्हें बारिश से बचाने के लिए उनके ऊपर छाता रखा हुआ है।

 

उर्फी जावेद को जमकर ट्रोल किया गया

https://www.instagram.com/reel/CurE6Iqqzph/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==

आपको बता दे कि जहां एक तरफ लोग उर्फी जावेद के ब्लैक ब्यूटी बोल्ड लुक की तारीफ कर है, तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। उर्फी के इस वीडियो से भड़के हुए एक यूजर ने लिखा कि ‘इसे भारत से बाहर निकालो।’ वहीं कुछ अन्य यूजर्स ने लिखा कि ‘बॉडी पार्ट्स दिखाने को बोल्डनेस नहीं कहा जाता।’ कुछ अन्य यूजर्स ने भी उर्फी के माता-पिता को लेकर गलत टिप्पणियां करी हैं।