Urfi Javed की ड्रेस देख चकराया लोगों का सर, रिवील किए अपने प्राइवेट्स पार्ट

Nitin

सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही हैं। हर दिन वो कपड़ों के साथ अजीबोगरीब एक्सपेरिमेंट कर रही हैं। कभी वो पास हो जाती हैं तो कभी फेल। लेकिन उर्फी जावेद हर दिन कुछ नया करती हैं। एक बार फिर कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। अब उर्फी जावेद का नया लुक सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। उर्फी आज अपनी बहनों के साथ स्पॉट की गईं।

अब उर्फी ने क्या किया?

4d5ff8040fb699cf8818fa8017e231e1ef07aaa89b38c49dc6423659b072040d.0

इस दौरान एक्ट्रेस ने अपनी ड्रेस को जमकर फ्लॉन्ट किया है। उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है जैसे उन्होंने कोई खिलौना पहन रखा हो। अब उनका लुक काफी अलग नजर आ रहा है। इस ड्रेस के साथ वो अजीबोगरीब हरकतें कर रही हैं। उर्फी ने वॉयलेट कलर की ड्रेस पहनी हुई है। ये ड्रेस ऐसी है कि वो किसी को गले भी नहीं लगा सकती हैं। लोगों को उनसे दूर खड़ा होना पड़ता है। साथ ही, जब वो चलती हैं तो ये ड्रेस पंखे की तरह घूमती है। अब उर्फी इसे खूब एन्जॉय कर रही हैं। वो पैपराजी के सामने अपनी ड्रेस का सबसे अहम हिस्सा उतारती भी नजर आ रही हैं।

कपड़े देख चौंक जाएंगे फैंस

67636303ba646f0873b1a649cc73c18fe5bd50c584ef54a336013a297cf78f33.0

अब जितना लोग उर्फी जावेद की ड्रेस देखकर हैरान हैं, उससे भी ज्यादा लोग तब चौंक जाते हैं जब वह इसे उतारती हैं। दरअसल, जब उर्फी पलटती हैं तो उनकी बैकसाइड ड्रेस काफी रिवीलिंग दिखती है। वह ड्रेस पीछे से काफी छोटी है और उसमें एक्ट्रेस के बम दिख रहे हैं। ऐसे में स्किन फ्लॉन्ट करने की वजह से वह लोगों के निशाने पर हैं। उर्फी को देख एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट किया है, ‘जिस तरह से उन्होंने यह ड्रेस पहनी है, उनके लिए नर्क में भी वीआईपी इंतजाम होंगे।’ एक ने कहा, ‘वह दिन-रात यही सोचती होंगी कि क्या पहनें ताकि लोग देखें।