Potato Recipe: बच्चों को अक्सर घर का बना खाना पसंद नहीं है और वह जिंद करते हैं कि उन्हें बाहर का खाना है.बाहर का खाना स्वादिष्ट तो होता है लेकिन बच्चों के सेहत के लिए बहुत हानिकारक होता है ऐसे में आज के इस आर्टिकल में हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं बेहद लज़ीज़ Potato Recipe जिसे हम स्पाइरल पोटैटो के नाम से भी जाना जाता है तो चलिए बिना देरी किए फटाफट आपके इसे बनाने के विधि के बारे में –
आवश्यक सामग्री (Potato Recipe)
दो आलू
आधा चम्मच चिली फ्लैकस्
आधा छोटी चम्मच ओरेगेनो
आधी छोटी चम्मच काली मिर्च पाउडर
नमक स्वादानुसार
तेल तलने के लिए
बनाने की विधि
इस Potato Recipe को बनाने के लिए सबसे पहले आपको आलू को अच्छे से पील कर लेना है.
अब आलू पर आपको एक स्टिक लगा लेना है और चाकू के सहायता से स्पाइरल कट कर लेना है.
अब आपको एक बर्तन में सारा मसाल डालकर अच्छे से मिला लेना है और अब इस बेटर को आलू पर अच्छे से लगा लेना है.
अब आपको कड़ाही को गैस पर चढ़ा लेना है और इसमें तेल डालकर उसे गैस पर गर्म होने के लिए रख देना है.
अब फ्लेम को मीडियम और हाई करके. इसमें स्टिक सहित स्पायरल को डालकर गोल्डन ब्राउन होने तक डीप फ्राई कर लेना है और इसे कड़ाही से बाहर निकाल लेना है.
बस लीजिए तैयार हैं आपका पोटैटो टॉरनेडो(Potato Recipe).आप इसे टोमैटो केचअप या हरी चटनी के साथ खाएं. आप इसपर क्रीम भी डालकर गार्निश कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:Shahi Tukda: रक्षाबंधन पर बनाएं बेहद स्वादिष्ट शाही टुकड़ा,नोट कर लें रेसिपी