अंबानी परिवार में इस वक्त खुशियों का माहौल है। पूरा अंबानी परिवार शादी की तैयारियों में लगा हुआ है। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को होनी है। ऐसे में हर जगह इनके ही फंक्शन की तस्वीरें छाई हुई हैं। जिसमें होने वाली दुल्हनिया सबकी निगाहें अपनी और खींच रही हैं। तो उनके कपड़ों के साथ ही गहने भी लोगों का होश उड़ा रहे हैं। तो चलिए जानते हैं उनके कपड़े और कीमत के बारे में…
राधिका ने अलग अलग कपड़ों में नजर आई। कभी राधिका अपने कपड़ों में क्रिस्टल जड़वा कर आईं। तो कभी उन्होंने ऐसे गहने पहने के उन्हें देखकर हर कोई हैरान रह गया। वहीं राधिका का गरबा नाइट से लुक वायरल हो रहा है। जिसमें लहंगा-चोली पहन उन्होंने देशी लुक से लोगों का दिल जीत लिया, तो उनकी जूलरी से नजरें हटाना मुश्किल हो गया।
राधिका ने गरबा नाइट में पहना पर्पल लहंगा
राधिका ने अपने संगीत से पहले कोकिलाबेन अंबानी की ओर से रखी गई गरबा नाइट में Jigyam लेबल के पर्पल कलर के लहंगे को पहना था। ये डिजाइनर के पंख कलेक्शन का हिस्सा है, जो उनके गुजरात से मुंबई और फिर दुनियाभर तक अपनी पहुंच बनाने की बात करता है। इस लहंगे की खास बात इसकी श्रीनाथ जी भगवान वाली कढ़ाई थी। लेकिन राधिका की जूलरी यहां भी लाइमलाइट चुरा गई।
हैवी एम्बेलिश्ड ब्लाउज के साथ दो दुपट्टे किए स्टाइल
राधिका ने अपने इस पर्पल लहंगे के साथ गोल्डन और सिल्वर सितारों से सजे हैवी एम्बेलिश्ड ब्लाउज को पहना है, तो साथ में दो दुपट्टे कैरी किए है। पर्पल दुपट्टे को उन्होंने सीधे पल्ले की साड़ी की तरह टक किया है, तो दूसरे सी-ग्रीन दुपट्टे की प्लीट्स बनाकर उसे अपनी कलाई पर बांधा। पर्पल दुपट्टे पर सिल्वर सेक्विन सितारों ने लाइन्स बनी हैं और फिर फूलों के बॉर्डर पर गोल्डन पट्टी के साथ फाइनल टच दिया है। वहीं, दूसरे दुपट्टे पर वाइट और पिंक कलर से थ्रेड वर्क करके बॉर्डर पर श्रीनाथ जी बने हैं। आखिर में दोनों दुपट्टों पर गोल्डन सितारों की लेस लगी है।
जूलरी को ऐसे दिया मॉर्डन ट्विस्ट
अब अगर लहंगे की बात करें तो इसका अपर पोर्शन प्लेन है और फिर घुटने के पास से इस पर कढ़ाई शुरू हुई। जिसमें सबसे पहले हर कली पर श्रीनाथ जी की प्रमिता कढ़ाई करके बनाई गई,तो फिर उसके नीचे हाथ से मोती लगाए गए। साथ ही मरोड़ी और मोची का काम किया गया। जिससे नीचे लहंगे को हैवी लुक मिला और दुपट्टे के टक करने के स्टाइल से बिना कढ़ाई वाला पार्ट छुप गया।
लहंगे पर बनीं श्रीनाथ जी की कढ़ाई
अब अगर लहंगे की बात करें तो इसका अपर पोर्शन प्लेन है और फिर घुटने के पास से इस पर कढ़ाई शुरू हुई। जिसमें सबसे पहले हर कली पर श्रीनाथ जी की प्रमिता कढ़ाई करके बनाई गई,तो फिर उसके नीचे हाथ से मोती लगाए गए। साथ ही मरोड़ी और मोची का काम किया गया। जिससे नीचे लहंगे को हैवी लुक मिला और दुपट्टे के टक करने के स्टाइल से बिना कढ़ाई वाला पार्ट छुप गया।